अब फ्री में देख सकते हैं परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, पढ़ें कैसे कर सकते हैं बुकिंग

इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) मनाने जा रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व पर कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन होता है, जिसकी तैयारियां काफी समय पहले से ही काफी जोरो-शोरों से शुरू हो जाती हैं। इस परेड में भारत का सैन्य बल, सौर्य, तकनीक और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 जनवरी की परेड से पहले एक फुल ड्रेस रिहर्सल (Republic Day Parade Full Dress Rehearsal Date 2026) की जाती है और आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं, वो भी फ्री में। जी हां, फुल ड्रेस रिहर्स को फ्री पास लेकर करीब से देख सकते हैं। दरअसल, आम जनता के लिए इस रिहर्सल के फ्री पास जारी किए जा रहे हैं, जिसे आप बहुत आसानी से बुक कर सकते हैं। आइए जानें गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल होने के लिए आप कैसे पास बुक कर सकते हैं।

कब होगी परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल?
गणतंत्र दिवस से पहले परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी 2026 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगी। ध्यान रखें कि यह सिर्फ रिहर्सल है, मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को ही होगा।

कैसे बुक कर सकते हैं पास?
गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए पास बिना किसी शुल्क के बुक किए जा सकते हैं। दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पास की बुकिंग आप आमंत्रण की आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर कर सकते हैं।

रिहर्सल की फ्री पास आप आमंत्रण के मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं। आमंत्रण ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों की अपने फोन में इंस्टॉल करके रेजिस्ट्रेशन करके पास डाउनलोड कर सकते हैं।

कब से शुरू होगी फ्री पास बुकिंग?
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए 15-16 जनवरी तक बुक कर सकते हैं। 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से पास की बुकिंग शुरू की जाएगी। ध्यान रखें कि एक दिन का कोटा पूरा होते ही बुकिंग बंद कर दी जाएगी।

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल पास बुक करने के लिए आपके पास पहचान पत्र होना जरूरी है। इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिहर्सल देखने जाएं, तब भी पास के साथ अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि रिहर्सल के दिन भी हर गेट पर सुरक्षा जांच की जाएगी। इसलिए अपने साथ किसी भी तरह का हथियार, नुकीली या ज्वलनशील वस्तुओं जैसा कोई भी सामान न लेकर जाएं, जिससे आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button