क्या 10,000mAh बैटरी के साथ आएगा Realme का नया 5G फोन?

Realme जल्द ही भारत में अपनी P सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। आने वाले P सीरीज हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गई है। इससे ये भी कन्फर्म हो गया है कि नया P सीरीज डिवाइस फ्लिपकार्ट पर ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन के नाम, उसके स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन का खुलासा नहीं किया है।

हालांकि एक टिपस्टर ने दावा किया है कि नए हैंडसेट को Realme P5 के नाम से पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स में सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि ये Realme P सीरीज डिवाइस 10,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। इससे पहले Realme P4 5G को अगस्त 2025 में भारत में 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। अब नए मॉडल में बड़ा बैटरी अपग्रेड मिल सकता है।

Realme P5 5 के लॉन्च का संकेत?
फ्लिपकार्ट पर Realme P सीरीज स्मार्टफोन के लिए खास डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव है, जिससे ये भी साफ हो गया है कि नया डिवाइस जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने पोस्ट में Realme P1 से लेकर Realme P4 तक सभी Realme P सीरीज हैंडसेट की लॉन्च टाइमलाइन को दिखाया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये माइक्रोसाइट नए Realme P5 के लिए है।

मिल सकती है 10,000mAh बैटरी
रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि कथित Realme P5 में कथित तौर पर 10,000mAh की बैटरी मिल सकती है। अगर ये सच है, तो यह वही डिवाइस हो सकता है जिसे हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX5107 के साथ स्पॉट किया गया है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
साथ ही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक और 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में कर्व्ड बैक पैनल, प्लास्टिक फ्रेम और स्क्वायर शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button