नीतीश कुमार रेड्डी ने ली सुंदर की जगह, देखें भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का कारवां अब गुजरात के राजकोट पहुंच चुका है। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब टीम इंडिया की नजरें दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है।
दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवाने के बाद प्लेइंग-11 का एलान किया, जिसमें उन्होंने बताया वह एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरे। गिल ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। इस तरह 26 साल के बडोनी को डेब्यू के लिए और इंतजार करना पड़ा।
IND vs NZ 2nd ODI Playing 11: वॉशिंगटन सुंदर की जगह कौन?
दरअसल, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy India Playing 11) टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पा रही थी। आज उनका इंतजार खत्म हुआ और उन्हें वॉशिंगटन सुंदर की जगह प्लेइंग-11 में चुना गया। बता दें कि सुंदर पहले वनडे मैच में 5 ओवर की गेंदबाजी के बाद इंजरी के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। बाद में वह बैटिंग करने के लिए आए और 7 गेंद पर उन्होंने 7 रन बनाए। इस दौरान वह रन लेते वक्त असहज नजर आ रहे हैं।
बाद में ये सामने आया कि मैच के बाद उनका स्कैन कराया गया और उनके रिब में दर्द हो रहा था और इस वजह से वह शेष सीरीज से बाहर हो गए।
अब उनकी जगह दूसरे वनडे में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को उनकी जगह मौका मिला है।
राजकोट स्टेडियम में भारत का बुरा रिकॉर्ड
नए राजकोट स्टेडियम में अभी तक 2013 से कुल 4 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें खास बात ये रही कि अब तक यहां किसी भी टीम ने रन चेज कर जीत हासिल नहीं की। जीत का फॉर्मूला यानी साफ है कि पहले बैटिंग करो और 350 से ज्यादा रन ठोक दो।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (Check India-New Zealand Playing 11)
न्यूजीलैंड:डेवन कॉनवे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैक फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, जेडन लेनक्स
भारत:शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा





