लोहड़ी की आग से उठी चिंगारी: अमृतसर के मकान में लगी आग, बुजुर्ग और दिव्यांग युवती की माैत

लोहड़ी पर्व के दौरान जलाए गए अलाव से उड़ी चिंगारी घर के भीतर रखे कपड़ों और अन्य ज्वलनशील सामान पर गिर गई, जिससे आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया।
अमृतसर के मना सिंह चौक के पास स्थित गली चूड़ा सिंह में मंगलवार देर रात एक रिहायशी मकान में भीषण आग लग गई। आग में जलने से एक बुजुर्ग व्यक्ति और दिव्यांग युवती की मौत हो गई, जबकि घर में मौजूद अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लोहड़ी पर्व के दौरान जलाए गए अलाव से उड़ी चिंगारी घर के भीतर रखे कपड़ों और अन्य ज्वलनशील सामान पर गिर गई, जिससे आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। बताया गया है कि आग लगने के समय घर में कुल पांच लोग मौजूद थे। पड़ोसियों और पुलिस की मदद से तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना बी-डिवीजन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि संकरी गली के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा। इसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मेयर जतिंदर सिंह मोटी भाटिया भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।





