जम्मू की बेटी ने रचा इतिहास: सेना के एविएशन विंग में नया अध्याय

जम्मू की रिहाड़ी कॉलोनी की कैप्टन हंसजा शर्मा ने भारतीय सेना में रुद्र हेलिकॉप्टर की पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया है।

जम्मू से निकलकर आसमान तक उड़ान भरने वाली रिहाड़ी कॉलोनी की कैप्टन हंसजा शर्मा ने इतिहास रच दिया है। वह भारतीय सेना में रुद्र हेलिकॉप्टर की पहली महिला पायलट बनी हैं। उनकी उपलब्धि न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करती है। वह वर्तमान में जोधपुर में तैनात है और इन दिनों राजस्थान के राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी।

2024 में हंसजा शर्मा सिल्वर चीता ट्रॉफी जीतने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं। साथ ही वह जम्मू-कश्मीर की भी पहली महिला सैन्य अधिकारी बनी थी। उन्होंने इस स्तर पर सेना के एविएशन विंग में पायलट के रूप में जगह बनाई। कड़ी मेहनत और लगन से सेना में उनका चयन लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ था, जिसके बाद आगे बढ़ने का मंच मिला।

इसके बाद पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट पास कर मुकाम हासिल किया। हंसजा एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं। उनकी इस सफलता के पीछे परिवार का अहम योगदान रहा है। हंसजा बताती हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरणा मां से मिली, जिन्होंने हर कदम पर हौसला बढ़ाया। साथ ही सेना में सीनियर्स ने भी मार्गदर्शन और सहयोग दिया।

इधर कीर्ति का कीर्तिमान, जेकेसीए की पहली महिला वर्किंग कमेटी सदस्य बनीं
खेल पत्रकार कीर्ति धर ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पहली महिला वर्किंग कमेटी सदस्य बनकर इतिहास रच दिया है। यह नियुक्ति न केवल अटूट समर्पण का जश्न है, बल्कि क्षेत्रीय खेल प्रशासन में समावेशिता और सशक्तीकरण के नए युग की शुरुआत है।

पिछले छह साल से कीर्ति प्रदेश के हर कोने में क्रिकेट को बढ़ावा देने में अथक प्रयास कर रही हैं। टीम समन्वय और इवेंट की पूरी कवरेज के जरिये उन्होंने बेजोड़ जुनून और सटीकता दिखाई। बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर इरफान पठान, मेंबर एडमिनिस्ट्रेशन ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता के साथ टैलेंट हंट पर उनके इंटरव्यू और लगभग हर बड़े क्रिकेट इवेंट से लाइव रिपोर्ट ने उनकी आवाज को सामने लाया है।

हाई प्रोफाइल समारोहों में जेकेसीए से जुड़े क्लबों का प्रतिनिधित्व करके वह जमीनी स्तर की पहल को पहचान दिलाती हैं। कीर्ति 16 जनवरी को होने वाली जेकेसीए वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button