सिर्फ ‘Hi-Hello’ से नहीं चलेगा काम, अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए आजमाएं 5 स्मार्ट ट्रिक्स

कॉलेज की कैंटीन हो या ऑफिस की लिफ्ट, जिम हो या सोशल मीडिया आजकल किसी पर क्रश होना आम बात है, लेकिन अपने क्रश को इंप्रेस करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। क्रश के सामने आते ही दिल की धड़कनें तेज और दिमाग हजारों प्लान बनाता है, लेकिन शब्द गुम हो जाते हैं। कई लोग चाहकर भी अपने दिल की बात कह नहीं पाते, तो कुछ जल्दबाजी में ऐसा कुछ कर देते हैं जिससे बात बनने के बजाय बिगड़ जाती है।
दरअसल, किसी को इंप्रेस करने के लिए दिखावा नहीं, बल्कि समझदारी, कॉन्फिडेंस और सच्चाई सबसे जरूरी होती है। अगर आप भी अपने क्रश का अटेंशन लेना चाहते हैं, तो इन स्मार्ट टिप्स की मदद से उनके दिल में खास जगह बना सकते हैं।
बातचीत को बनाएं कनेक्शन का पुल
किसी भी रिश्ते की शुरुआत अच्छी बातचीत से होती है। अगर आप सिर्फ हाय-हेलो और कैसे हो तक सीमित हैं, तो बातचीत को उससे आगे बढ़ाएं। अपने क्रश से बात करते समय सिर्फ बोलें नहीं, सुनें भी। जब आप किसी की बात ध्यान से सुनते हैं, तो सामने वाला खुद को खास महसूस करता है और यहीं से दिल की दूरी कम होने लगती है।
रियल पर्सनैलिटी बरकरार रखें
क्रश को इंप्रेस करने के चक्कर में अक्सर लोग अपनी पर्सनैलिटी बदलने लगते हैं। कई लोग उनके सामने जरूरत से ज्यादा कूल बनते है, तो कोई अपने नेचर से बिल्कुल अलग बिहेव करने लगते हैं। आप हमेशा अपनी सादगी, सोच और व्यवहार को रियल रखें।
बॉडी लैंग्वेज पर दें खास ध्यान
कई बार शब्दों से ज्यादा आपकी बॉडी लैंग्वेज बोलती है। आप अपनी हल्की सी स्माइल और आंखों में कॉन्फिडेंस से भी सामने वाले का दिल जीत सकते हैं। बात करते समय फोन में उलझे रहना या बार-बार इधर-उधर देखना सही नहीं है।
पर्सनल हाइजीन का रखें ध्यान
फैशन ट्रेंड्स फॉलो करना अच्छी बात है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है आपका सलीका। साफ कपड़े, अच्छी ग्रूमिंग, हेयरस्टाइल और पर्सनलहाइजीन का ध्यान रखें। यही छोटी चीजें सामने वाले पर बड़ा असर डालती हैं।
सही पल पर कहें दिल की बात
दिल की बात कहना भी एक कला है। बहुत देर करने से मौका निकल सकता है और बहुत जल्दी करने से सामने वाला घबरा सकता है। जब आपको लगे कि आप दोनों कम्फर्टेबल हो गए हैं और सामने वाला आपकी मौजूदगी को पसंद करता है, तब आराम से अपनी फीलिंग्स को जाहिर करें।





