Salman Khan के जिगरी यार को डेट कर रहीं Mahhi Vij! जय भानुशाली से 6 दिन पहले हुआ तलाक

टीवी के पॉपुलर एक्स कपल माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का तलाक हो गया है। 6 दिन पहले एक्टर ने अनाउंस किया है कि वह और माही ने अलग होने का फैसला किया है। अब माही का नाम नदीम (Nadeem) के साथ जुड़ रहा है जिन्हें एक्ट्रेस ने अपना बेस्ट फ्रेंड और परिवार बताया है। साथ ही जय और माही की बेटी तारा उन्हें ‘अब्बा’ बुलाती हैं।

माही विज ने नदीम के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि नदीम को उन्होंने बाय चांस नहीं बल्कि दिल से चुना है। माही ने उनको अपना सुकून, ताकत और घर बताया। यही नहीं, उन्होंने कहा कि चाहे दोनों जितना भी झगड़ा करें, आखिर में उनकी चुप्पी एक-दूसरे पर खत्म होती हैं। दोनों की आत्माएं इस तरह जुड़ी हैं कि उसे कोई नहीं समझ सकता है। आखिर में उन्होंने नदीम को कहा कि वह उनसे बहुत प्यार करती हैं।

माही विज का नदीम के लिए शेयर किया गया ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर नदीम कौन हैं और क्या करते हैं।

कौन हैं नदीम कुरैशी?
नदीम का पूरा नाम नदीम कुरैशी (Nadeem Qureshi) हैं जो टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि नदीम का सलमान खान के साथ भी गहरा नाता है। वह सलमान के सबसे गहरे और पुराने यार हैं जिनके साथ उन्होंने काम भी किया है। नदीम, सलमान के टीवी प्रोडक्शन हाउस SK TV के सीईओ रह चुके हैं। इसके बैनर तले द कपिल शर्मा शो को प्रोड्यूस किया गया था।

सलमान खान से नदीम का क्या है कनेक्शन?
सलमान खान ने साल 2023 में नदीम कुरैशी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “मेरे भाई Nadz को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरा सबसे करीबी, सबसे पुराना दोस्त। मेरा CC EE OO YO (CEO)। तुम्हें जिंदगी में सब कुछ अच्छा मिले, सारी खुशियां और दौलत मिले।

सलमान खान ने साल 2018 में अपना टीवी वेंचर SK TV शुरू किया था और उस वक्त अनाउंस किया था कि नदीम कुरैशी SK TV के मैनेजिंग पार्टनर हैं। एक बार सलमान खान ने द कपिल शर्मा शो में नदीम को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा था कि उनका करीबी दोस्त अक्सर लोगों से कहता है कि वह खराब मूड में है ताकि उसे मीटिंग्स से बाहर निकलने में मदद मिल सके। हालांकि, पिछले तीन साल से सलमान ने नदीम के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button