उत्तराखंड: अंकिता भंडारी केस; सुरेश-उर्मिला के बयानों के बाद अब आगे बढ़ेगी SIT की जांच

अंकिता भंडारी मामले पर ऑडियो वायरल में फंसे पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर से लंबी पूछताछ के बाद अब एसआईटी जांच को आगे बढ़ाएगी। उर्मिला के दिए गए साक्ष्य, मोबाइल को जांच के लिए भेजा जाएगा।
उर्मिला सनावर की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल की गई ऑडियो में भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम का नाम आने पर सियासत गरमा गई थी। मामले में बहादराबाद थाने में सुरेश राठौर और उर्मिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फिर झबरेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। हरिद्वार जनपद में दर्ज मामलों को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसआईटी का गठन कर दिया था। भूमिगत रहने के बाद दोनों नौ दिन के बाद सामने आए थे।
बृहस्पतिवार को एसआईटी ने उर्मिला से करीब सवा पांच घंटे तक पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए थे। वहीं शुक्रवार को सुरेश राठौर से साढ़े पांच घंटे पूछताछ हुई। अब एसआईटी ने दोनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





