500% के टैरिफ की धमकी से गिरा बाजार! मगर ICICI बैंक शेयर पर नहीं आई आंच

शेयर बाजार में 8 जनवरी को ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट देखने को मिली, और इसकी एक बड़ी वजह रही है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariff) की वह धमकी, जिसमें उन्होंने भारत और चीन समेत कुछ देशों पर 500% टैरिफ लगाने की बात कही है। इसके बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले और गिरावट गहराती जा रही है, लेकिन निफ्टी50 के बड़े शेयरों में शुमार एक बैंक स्टॉक पर इस गिरावट का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। दरअसल, ICICI बैंक के शेयर आज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
खास बात है कि देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयरों में तेजी का यह लगातार 5वां दिन है। 2 जनवरी से आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली, और यह सिलसिला 8 जनवरी को भी जारी है।
ICICI बैंक के शेयरों में क्यों है तेजी?
ICICI बैंक के शेयर 8 जनवरी को 1429 रुपये पर खुले और 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 136 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। इस बैंक शेयर में अक्तूबर महीने में भारी गिरावट देखने को मिली थी और यह 1445 रुपये से टूटकर 1317 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। 3 महीने तक एक दायरे में रहने के बाद इस शेयर में फिर से बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
ICICI बैंक शेयर पर टारगेट प्राइस
ICICI बैंक के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ‘BUY’ रेटिंग दी है, और एनालिस्ट्स ने इस बैंकिंग स्टॉक के लिए ₹1,700 का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस बैंक के परफॉर्मेंस और स्ट्रेटेजिक पोजीशनिंग में लगातार भरोसा दिखाया है।





