Tilak Varma की अचानक बिगड़ी तबीयत, करानी पड़ी सर्जरी; न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होना तय

टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टी20 एशिया कप फाइनल के हीरो और मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा को सुबह अचानक दर्द की शिकायत हुई। जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर उनकी तत्काल सर्जरी सफल हुई।

फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज से बाहर होने की कगार पर हैं। इसकी जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने से 5 मैचों की टी20आई सीरीज 21 जनवरी से खेली जानी है। 

Tilak Varma की सफल सर्जरी
दरअसल, 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम हैदराबाद के लिए राजकोट में खेल रहे थे। आज यानी 7 जनवरी की सुबह नाश्ते के बाद उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत राजकोट के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कई तरह के स्कैन किए गए। रिपोर्ट्स को बाद में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) के डॉक्टरों को भेजा गया।

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक,

तिलक को पेट में काफी तेज दर्द हुआ था। स्कैन रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। सर्जरी के बाद तिलक को पूरी तरह फिट होने में तीन से चार हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज में उनके खेलने की संभावना कम लग रही है।

-बीसीसीआई सूत्र

भारतीय टीम प्रबंधन अब तिलक के रिप्लेसमेंट पर विचार कर रहा है, हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल का नाम इस रेस में सबसे आगे नहीं है। टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे जो मिडिल ऑर्डर में आकर तुरंत प्रभाव डाल सके।

तिलक की चोट का असर भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों पर भी पड़ सकता है। अगर उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है, तो वह टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। भारत अपना पहला ग्रुप ए मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा, इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ंत होगी। 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, जबकि 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button