नव वर्ष पर अजमेर में पुलिस का सख्त पहरा, हुड़दंगियों को चेतावनी

नव वर्ष के मद्देनज़र अजमेर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। नव वर्ष को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में शहर में पैदल मार्च निकाला गया।
पैदल मार्च के माध्यम से पुलिस ने आमजन को स्पष्ट संदेश दिया कि नव वर्ष कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर और शांति के साथ मनाया जाए। मार्च के दौरान एसपी वंदिता राणा ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर हुड़दंग, उपद्रव या शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
एसपी ने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि हर वर्ग के लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस पैदल मार्च में एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़, आईपीएस अजेय सिंह राठौड़ सहित जिले के सभी थानाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और नव वर्ष को खुशी, शांति और भाईचारे के साथ मनाएं।





