पंजाब में शीतलहर का प्रकोप: घने कोहरे में लिपटे शहर, पारा सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे गिरा

बेहद घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिससे हवाई यातायात पर असर पड़ा। कोहरे की वजह से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार उड़ानें रद्द करनी पड़ी जबकि कई देरी से पहुंचीं।

पंजाब में शीतलहर व घने कोहरे का कहर जारी है। मंगलवार को मोगा, फगवाड़ा समेत लगभग सभी शहर घने कोहरे में लिपटे रहे। धुंध के कारण सोमवार को तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे पहुंच गया है। एसबीएस नगर 2.4 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा।

जालंधर के मिलाप चौक में कड़ाके की ठंड के बेघर व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और पहचान के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि व्यक्ति अक्सर इसी एरिया में मांगकर खाता था। प्रशासन की ओर से रैन बसेरा का उचित इंतजाम ना होने से व्यक्ति की मौत हुई है।

बेहद घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिससे हवाई यातायात पर असर पड़ा। कोहरे की वजह से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार उड़ानें रद्द करनी पड़ी जबकि कई देरी से पहुंचीं। इसके साथ ही पठानकोट, आदमपुर व हलवारा में भी दृश्यता शून्य, गुरदासपुर व लुधियाना में 10-10 मीटर, पटियाला में 20 मीटर, बठिंडा में 50 मीटर और एसबीएस नगर की दृश्यता 20 से 30 मीटर के बीच दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बुधवार से पंजाब के 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक बारिश से पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है। विभाग ने मंगलवार को भी पंजाब में बेहद घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button