माघ मेले के लिए परिवहन निगम की तैयारियां पूरी, लखनऊ परिक्षेत्र से चलेंगी 500 बसें

यूपी के प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र ने तैयारी पूरी कर ली है। लखनऊ परिक्षेत्र के तहत आने वाले डिपो से 500 बसें चलाई जाएंगी। 50 बसें रिजर्व में रहेंगी और 100 बसें अमृत स्नान पर्वों पर अतिरिक्त चलाई जाएंगी।

लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बेलाकछार व झूंसी-पटेलनगर में दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए हैं। बेलाकछार अस्थायी बस अड्डे के लिए रायबरेली डिपो से 110, चारबाग से 80, अवध बस अड्डे से 50, आलमबाग टर्मिनल से 30 और बाराबंकी से 30 समेत कुल 300 बसों का संचालन होगा। इसमें 205 बसें निगम की और 95 अनुबंधित होंगी।

कहां से कितनी बसें चलेंगी
ऐसे ही झूंसी-पटेलबाग अस्थायी बस स्टेशन के लिए कैसरबाग बस डिपो से 75 बसें दी जाएंगी तथा 25 रिजर्व में रहेंगी। उपनगरीय डिपो से 10 और हैदरगढ़ की 90 बसें रहेंगी। इसमें 65 का संचालन होगा, 25 रिजर्व में रहेंगी। इस तरह कुल 200 बसों का संचालन होगा। इसमें 150 निगम की और 50 अनुबंधित बसें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button