जहाँ छिपे थे विजय माल्या, वहीँ पहुँची ED और CBI की टीम

शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई और ईडी की टीम लंदन पहुंच गई है। विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भारत सरकार गंभीर कदम उठा रही है।
ईडी के दो अधिकारियों के मुताबिक ईडी 5500 पेज की चार्जशीट लेकर लंदन पहुंची है। आपको बता दें पिछली सुनवाई में कोर्ट ने भारत सरकार से माल्या के खिलाफ सबूत ना पेश करने के लिए कई सवाल खड़े किए थे।
An ED and CBI joint team has left for London for hearing in Vijay Mallya case.
— ANI (@ANI_news) 19 July 2017