ओलंपियन नीरज और हिमानी की रिसेप्शन, पहुंची कई बड़ी हस्तियां, सीएम सैनी ने दिया आशीर्वाद

नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी, 2025 को टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में शादी की थी। उन्होंने इसकी घोषणा 19 जनवरी, 2025 को सोशल मीडिया पर की थी। यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी, इसमें गोपनीयता बरती गई थी।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की 16 जनवरी 2025 में हुई शादी के बाद वीरवार को करनाल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई। कार्यक्रम करनाल के द ईडन जन्नत हॉल में आयोजित हुआ। दोपहर तक उनके मेहमान होटल पहुंच गए। इसके बाद नीरज और उनकी पत्नी हिमानी ने एंट्री ली।

इस रिसेप्शन पार्टी में कांग्रेस सासंद दीपेंद्र हुडा, उदयभान विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दाैरान नीरज चोपड़ा ने जहां इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है, वहीं हिमानी ने मैरून कलर का डिजाइनर लहंगा-चोली पहनी है। नीरज ने अपनी अपर पॉकेट पर मरून पॉकेज स्क्वेयर से मैच किया है। इस दौरान नीरज-हिमानी की वेडिंग शूट भी दिखाई गई।

स्टेज पर खड़े नीरज-हिमानी एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी मुंबई की एक विशेष टीम ने ली है। दोनों आपस में शादी के पलों के बारे में भी बात करते दिखे। वहीं रोड़ बिरादरी के प्रधान बलकार व पूर्व प्रधान नसीब ने दोनों को आशीर्वाद दिया। नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को शादी की थी।

हिमाचल में हुई थी शादी
नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी, 2025 को टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में शादी की थी। उन्होंने इसकी घोषणा 19 जनवरी, 2025 को सोशल मीडिया पर की थी। यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी, इसमें गोपनीयता बरती गई थी। परिवार इसी गोपनीयता के बीच उनका रिसेप्शन करने की तैयारी में है। इसके लिए पिछले एक महीने से तैयारी में लगे हुए थे। नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह सामने आया है। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन की रस्म बाकी थी। इसको पूरा किया जाएगा।

दो बार जीत चुके पदक
पानीपत के खंडरा गांव के नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था। वे ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंक खिलाड़ी हैं। नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैंपियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। नीरज चोपड़ा को मार्च 2022 में पदमश्री से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया। उन्होंने 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।

नीरज ने दोहा डायमंड लीग में भाला फेंक में मानक माने जाने वाले 90 मीटर की दूरी हासिल की। नीरज ने अपना भाला 90.23 मीटर तक फेंका और ऐसा करने वाले एशिया के तीसरे और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी बने थे। नीरज ने पेरिस ओलंपिक-2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button