यमुनापार को जोड़ने वाले विकास मार्ग पर ट्रैफिक बेलगाम, नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं वाहन

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब सड़क खाली नजर आती हो। सड़क के दोनों ओर वाहन एक लेन घेरकर खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

यमुनापार को जोड़ने वाले विकास मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल करने में यातायात पुलिस पूरी तरह नाकाम है। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन से लेकर कड़कड़ी मोड़ लाल बत्ती तक सड़क के दोनों ओर करीब 2.5 किमी तक नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े रहते हैं।

ऐसे में स्थानीय लोगों और राहगीरों के मन में सवाल पैदा होता है कि यह यमुनापार को जोड़ने वाला विकास मार्ग है या फिर विनाश मार्ग। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब सड़क खाली नजर आती हो। सड़क के दोनों ओर वाहन एक लेन घेरकर खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। उनका आरोप है कि नो पार्किंग में खड़े इन वाहनों को यातायात पुलिस नहीं हटाती है। व्यस्त समय में हालात बद से बदतर हो जाते हैं, इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखती है।

जब इस सड़क की पड़ताल की गई, तो राहों में सिर्फ अड़चन ही अड़चन नजर आई। पड़ताल के लिए यह सफर आईटीओ से 1:50 बजे शुरू किया गया। कड़कड़ी मोड़ लाल बत्ती तक 2:25 बजे तक पहुंचा जा सका। रास्ते में जाम और सड़कों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों की वजह से मिनटों का सफर तय करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। अब सवाल पैदा होता है कि दोपहर के वक्त जब सड़कों पर यह हाल है, तो व्यस्त समय में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा।

जाम की वजह बन रहे करीब तीन किमी में बने छह यू-टर्न
लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर मदर डेयरी रोड की ओर से जाने वाले कट प्वाइंट से लेकर कड़कड़ी मोड़ लाल बत्ती तक करीब तीन किमी में बने छह यू-टर्न जाम की वजह बन रहे हैं। चालक यू-टर्न लेने की वजह से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार धीमी कर रहे हैं, जिसकी वजह से गाड़ियां सड़कों पर रेंगते हुए नजर आती हैं।

करीब तीन किमी में यहां-यहां बने हैं यू-टर्न
लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन की ओर से कड़कड़ी मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग में मेट्रो पिलर नंबर 20 और 21 के पास पहला यू-टर्न बना हुआ है। यह यू-टर्न कुछ महीने पहले ही बनाया गया है। इसके अलावा दूसरा यू-टर्न लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन स्थित पिलर नंबर 33 और 34 के पास बनाया गया है। तीसरा यू-टर्न मेट्रो पिलर नंबर 49 और 50 के पास बना हुआ है। चौथा यू-टर्न 69 और 70 मेट्रो पिलर नंबर के पास और पांचवां यू-टर्न 87 और 88 मेट्रो पिलर नंबर के पास बना हुआ है। वहीं, छठा यू-टर्न प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 95 और 96 के पास बना हुआ है।

यातायात का खुलेआम उल्लंघन और लापरवाही
मेट्रो पिलर नंबर 62 के पास पहले एक कट प्वाइंट बना हुआ था लेकिन जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इसे बंद कर दिया गया। थोड़ी सी जगह बची होने की वजह से दो पहिया वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वे यहीं से अपने वाहन निकालकर सड़क पार कर रहे हैं। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) होने के बावजूद लोग पैदल सड़क पार कर रहे हैं। राहगीरों की यह लापरवाही भी जाम लगने की एक वजह है। दोपहिया वाहन भी लापरवाही बरत रहे हैं। वे फुटपाथ पर ही अपने वाहन दौड़ा रहे हैं, जिसकी वजह से राहगीरों और स्थानीय लोगों को चलने की जगह नहीं बचती है।

सड़कों के आसपास वाहनों का कब्जा हो गया है, जिसकी वजह से कई बार बसें यात्रियों को बीच सड़क पर छोड़कर चली जाती है। -रवि दत्त त्यागी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, स्कूल ब्लॉक पार्ट-2
विकास मार्ग पर व्यस्त समय में जाम से निकलने में लोगों की हालत खराब हो जाती है। गाड़ियां सड़क पर रेंग रही होती हैं। -अनिल त्यागी, लक्ष्मी नगर

जाम की वजह से वाहन चालक फुटपाथ पर ही अपने वाहन दौड़ा देते हैं, जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। -अशोक शर्मा, सचिव, कन्फेडरेशन एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button