दिल्ली के नरेला में आधी रात धांय-धांय, बदमाशों के पैर में लगी गोली

दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार देर रात पुलिस टीम ने दोनों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
नरेला इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पैर में गोली लगी है और इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार देर रात रोके जाने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान नरेला निवासी अफजल और चंदन के रूप में हुई है। दोनों नरेला थाने का घोषित बदमाश हैं। इनके पास से दो पिस्टल, दो मोबाइल और बाइक मिली है। मौके से 5 खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।





