इंदौर में फलबाग में तैयार हो रहा 18 करोड़ की लागत से टैंक, तीन करोड़ लीटर पानी होगा संग्रहित

इंदौर में पश्चिमी क्षेत्र में एक टैंक तैयार किया जा रहा है। इससे दस पानी की टंकियों को पानी पहुंचाया जाएगा। इस टैंक की क्षमता तीन करोड़ लीटर पानी एकत्र करने की है। इसके निर्माण में 18 करोड़ रुपये की राशि खर्च हो रही है।
इंदौर में भविष्य की पानी की जरूरतों को देखते हुए नगर निगम ने जल आपूर्ति व्यवस्था के लिए फलबाग की जमीन पर पानी जमा करने का एक बड़ा संपवेल बनाना शुरू किया है। अठारह करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस टैंक में तीन करोड़ लीटर से ज्यादा पानी जमा करने की क्षमता होगी। इसके तैयार होने से पश्चिमी क्षेत्र की दस से ज्यादा पानी की टंकियों में पानी भरा जा सकेगा। नर्मदा योजना के चौथे चरण का काम पूरा होने के बाद इसमें पानी भरा जाएगा। यह टैंक बिजलपुर में नर्मदा कंट्रोल रूम के पास बनाया जा रहा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को काम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आगरा–मुंबई रोड के पास फल बाग इलाके में यह टैंक बनाया जा रहा है। इसके जरिए तीन करोड़ लीटर से अधिक पानी इकट्ठा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पश्चिम क्षेत्र के अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, राजेंद्र नगर, प्रगति नगर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में अभी पानी सप्लाई में तकनीकी दिक्कतें आती हैं, जिससे वहां की टंकियां पूरी नहीं भर पाती हैं। अब इस नए टैंक की मदद से उन टंकियों को भरा जाएगा।
अमृत प्रोजेक्ट और नर्मदा योजना के चौथे चरण को पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। ऐसे में पश्चिम क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुधारने के लिए यह टैंक एक अच्छा और जरूरी विकल्प साबित होगा।फल बाग में बन रहे इस टैंक से जमा पानी को ऊंचाई पर बनी लगभग दस टंकियों तक भेजा जाएगा। इससे इन इलाकों के लोगों को नियमित और पर्याप्त पानी मिल सकेगा। महापौर ने काम करने वाली एजेंसी और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि काम की गुणवत्ता अच्छी रहे और इसे तय समय में पूरा किया जाए।
जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि शहर में पानी की सप्लाई बेहतर करने के लिए नगर निगम लगातार नए प्रयास कर रहा है। पश्चिम क्षेत्र में बढ़ती आबादी और भविष्य की मांग को देखते हुए इस टैंक का निर्माण बहुत आवश्यक है।





