गुरुवार को ‘धुरंधर’ का नया कारनामा, 1 दिन में दुनियाभर में कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस

धुरंधर क्या करके मानेगा, इसका अंदाजा लगाना अब बहुत ही मुश्किल हो चुका है। बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही, ये फिल्म विदेशों में तो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हर दो दिन में फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों का काम तमाम करते हुए एक नए क्लब में शामिल हो गई है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने गुरुवार को तो नया कारनामा कर दिखाया है। एक ही दिन में फिल्म ने इतना ज्यादा बिजनेस किया है कि रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की स्पाई थ्रिलर को साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनने से अब कोई नहीं रोक सकता है। फिल्म का 14वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन हुआ, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:

14वें दिन दुनियाभर में ‘धुरंधर’ की बल्ले-बल्ले
पाकिस्तान सहित छह गल्फ कंट्रीज में भले ही ‘धुरंधर’ की कहानी को निशाना बनाकर उन्हें बैन किया गया हो, लेकिन इसका असल फिल्म के कलेक्शन पर बिल्कुल नहीं पड़ रहा है। मूवी ने महज 14 दिनों के अंदर ही ये साबित कर दिया है कि अगर फिल्म की कहानी में दम है तो ऑडियंस खुद ब खुद थिएटर की ओर खिंची चली आएगी। 13वें दिन 664 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने वाली ये मूवी गुरुवार को 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने गुरुवार को सिंगल डे में दुनियाभर में 38 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रणवीर की स्पाई थ्रिलर फिल्म का कलेक्शन 702 करोड़ पहुंच चुका है।

विदेशों में कहां-कहां रिलीज हुई ‘धुरंधर’?
अक्षय खन्ना-संजय दत्त स्टारर धुरंधर विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, रशिया, साउथ अफ्रीका, यूनाईटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट जैसे देशों में रिलीज हुई।ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने जहां 14 करोड़ के आसपास कमाए, तो वहीं अमेरिका में फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ 34 लाख तक हुआ। इसके अलावा मूवी ने यूके में फिल्म ने 14 करोड़ 79 लाख रुपए कमाए।

विदेशों में फिल्म की रफ्तार काफी तेज है, यही वजह है कि धुरंधर ने ओवरसीज मार्केट में अभी तक 150 करोड़ की कमाई कर डाली है। अब बस फैंस को इंतजार है तो ‘धुरंधर-2’ का जो अगले साल 19 मार्च को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button