शत्रुजीत कपूर ने छोड़ा डीजीपी का चार्ज, आज यूपीएससी को भेजा जाएगा पैनल

हरियाणा सरकार पुलिस महानिदेशक के लिए जिन पांच अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजेगी, उनमें 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर, 1991 बैच के एसके जैन, 1993 बैच के आलोक मित्तल, 1992 बैच के अजय सिंघल और 1993 बैच के एएस चावला शामिल हैं।

हरियाणा में शत्रुजीत कपूर के डीजीपी के पद से हटने के बाद नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग को भेजे जाने वाले पैनल का रास्ता साफ हो गया है।

शत्रुजीत के हटने के बाद डीजीपी का पद खाली हो गया है। गृह विभाग ने सोमवार को नए सिरे से पैनल को तैयार कर लिया है। आज यूपीएससी को पैनल भेज दिया जाएगा। शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ओपी सिंह को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने इस महीने की शुरुआत में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए पांच अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजा था। मगर यूपीएससी ने पैनल वापस भेज दिया था। यूपीएससी ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि अभी डीजीपी का पद खाली नहीं है। मौजूदा डीजीपी कपूर छुट्टी पर चल रहे हैं। जब तक पद खाली नहीं हो जाता, तब तक पैनल नहीं भेजा जा सकता। कपूर के डीजीपी पद से हटने के बाद यूपीएससी की आपत्ति दूर हो गई है। अब गृह विभाग शत्रुजीत कपूर से संबंधित ऑर्डर की कॉपी लगाकर मंगलवार को पैनल यूपीएससी को भेज देगा।

यूपीएससी के पैनल में इन अफसरों का है नाम
हरियाणा सरकार पुलिस महानिदेशक के लिए जिन पांच अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजेगी, उनमें 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर, 1991 बैच के एसके जैन, 1993 बैच के आलोक मित्तल, 1992 बैच के अजय सिंघल और 1993 बैच के एएस चावला शामिल हैं। यूपीएससी पैनल में से तीन अफसरों के नामों की सूची हरियाणा सरकार को भेजेगी। हरियाणा सरकार ही तीन में से किसी एक अफसर का नाम चुनेगी और उन्हें पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी देगी।

31 दिसंबर को रिटायर हो रहे ओपी सिंह
सूत्रों का कहना है कि मुख्य मुकाबला आलोक मित्तल व अजय सिंघल के बीच रहने वाला है। अपनी कार्यशैली को लेकर दोनों अफसरों का दावा मजबूत है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह इसी साल 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले ही हरियाणा सरकार नए डीजीपी को नियुक्त करेगी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पैनल भेजने के बाद एक हफ्ते में बैठक का आयोजन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button