हाईवे किनारे चूल्हा जलाकर खाना बनाता दिखा परिवार…

वीडियो में दिखता है कि महिला हाईवे किनारे छोटे स्टोव पर खाना बना रही है, जबकि उसका पति और छोटा बच्चा पास में बैठे हैं। पूरा नजारा ऐसा लगता है जैसे परिवार पिकनिक पर हो, बस जगह हाईवे का किनारा है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने खूब हलचल मचा रखी है। यह वीडियो नेशनल हाईवे के एक रेस्ट एरिया का है, जहां एक कपल खुले में खाना बनाता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही यह क्लिप ऑनलाइन आई, लोग हैरान भी हुए और नाराज भी। कुछ लोगों को यह नजारा अटपटा और असुरक्षित लगा तो कई यूजर्स ने कहा कि हाईवे जैसी जगह पर इस तरह खाना बनाना खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालने जैसा है। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सार्वजनिक जगहों में सफाई और नियमों का ध्यान रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला सड़क किनारे छोटे से चूल्हा जैसे स्टोव पर खाना पका रही है। पास में उसका पति बैठा है और उनके साथ उनका छोटा बच्चा भी मौजूद है। यह पूरा सेटअप देखकर लग रहा है मानो परिवार पिकनिक पर आया हो, जबकि वे हाईवे के बिल्कुल किनारे बैठे हैं। तभी वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उनकी तरफ बढ़ता है और पूछता है कि वे यहां क्यों खाना बना रहे हैं। इस पर कपल बिल्कुल सहज तरीके से जवाब देता है, “यह रेस्ट एरिया है, यहां खाना बनाने की मनाही नहीं है। हम सड़क पर रुककर कोई खतरा तो पैदा नहीं कर रहे।”

हाईवे किनारे खाना बनाते दिखा परिवार

हालांकि इंटरनेट पर लोग उनकी बात से बिल्कुल सहमत नहीं दिखे। कई यूजर्स ने टिप्पणियों में लिखा कि हाईवे पर इस तरह बैठना ही खतरे से खाली नहीं, ऊपर से आग जलाना और खाना पकाना और भी जोखिम भरा काम है। कुछ लोगों ने तो उस घटना का भी जिक्र किया जो कुछ दिन पहले वायरल हुई थी, जिसमें हाईवे किनारे खड़े एक आदमी को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। वीडियो में वह हादसा इतनी तेज़ी से हुआ कि देखने वालों की भी रूह कांप गई थी। उस घटना के बाद लोग और भी संवेदनशील हो गए हैं और इसलिए इस नए वीडियो पर ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

यह वीडियो एक्स पर @Nalanda_index नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और पोस्ट होते ही इसे हजारों नहीं, बल्कि लाखों लोगों ने देख लिया। कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने लायक हैं। एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “इन्होंने तो हाईवे को अपना घर का किचन ही समझ लिया है।” एक और यूजर ने कहा, “थोड़ा सिविक सेंस रखो आंटी, यहां आपकी जान को खतरा है।” वहीं किसी ने सुझाव दिया कि अगर इन्हें सच में खाना बनाना ही था, तो किसी खेत या सुरक्षित जगह पर जाकर बना लेते, सड़क के बिल्कुल पास बैठने की क्या जरूरत थी।

लोगों ने की सुरक्षा की बात

दरअसल, यह वीडियो एक बड़ी बहस की तरह सामने आया है। कुछ लोग इस परिवार का पक्ष लेते हुए कह रहे हैं कि अगर रेस्ट एरिया है, तो कोई खाने पर रोक भी नहीं है। लेकिन अधिकतर लोग सुरक्षा की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रैफिक वाली जगहों पर छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे में बदल सकती है। हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि वहां चंद सेकंड में कुछ भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button