बाइकर ने पुलिसवालों से मांग लिए पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा

सड़क पर जा रहा बाइकर पुलिसवालों को देखते ही बिना सोचे समझे उनसे पैसे मांगने लगता है। लेकिन वायरल वीडियो में आगे जो होता है, उसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होती है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Viral Video: भारत में पुलिस का नाम सुनते ही कई लोग डर जाते हैं। पुलिस के साथ हर किसी का अपना अलग-अलग अनुभव है। कई बार लोगों से संवेदनशील और हुनरमंद पुलिसवालों की मुलाकात हो जाती है, कभी-कभी कुछ पुलिसवालों के लोगों से बेरुखी से बात करने के वीडियो भी वायरल होते हैं। लेकिन इस बार एक ऐसी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहे पुलिसवालों की लोग तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, इसमें पुलिसवालों से एक कंटेंट क्रिएटर पैसे मांग लिए हैं। इसे देखने के बाद कुछ लोगों ने शख्स के हिम्मत की तारीफ की है, तो वहीं कई लोगों ने कहा कि उसने उनकी इंसानियत की जांच की है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। कंटेंट क्रिएटर अंकित ने इसे अपने हेल्मेट कैमरे में कैद किया है।

शख्स ने पुलिसवालों को खेत के पास खड़ा देखा, तो उनके पास पहुंच गया और उनसे कहता है कि ‘सर, हम लोग जबलपुर से आ रहे हैं और हमें 200 रुपये की जरूरत है। अगर आप 200 रुपये दे देते तो मेहरबानी होती है। इस पर पुलिस वाला सवाल करता है कि ‘जा कहां रहे हो?’

शख्स जवाब देता है कि ‘सहपुरा के आगे गांव है बिलगांव, हम लोग वहां जा रहे हैं, हम लोग वीडियो भी बनाते हैं, दरअसल हम पैसे लेकर आए थे। लेकिन पूरा तेल डला दिए।’ पुलिसवाले के पूछने पर शख्स कहता है कि उसकी गाड़ी 33 का एवरेज देती है। थोड़ा टायर वगैरह मोडिफाई कराने से अब माइलेज कम हो गया।

इस पर दूसरा पुलिसवाला शख्स को सलाह देते हुए कहता कि ‘पैसा-वैसा भी रखकर चला करो।’ फिर दोनों पुलिसवाले अपने योगदान से बंदे को 200 की नोट देते हैं, जिसे शख्स लौटाने का वादा भी करता है। इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ankit_vlogs_bhopal नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन लिखा है, पुलिस वालो से मांगे 200 रूपये। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो देखने के बाद लोग पुलिसवालों को खूब तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button