हिसार-सिरसा NH 9 जानलेवा: हाईवे पर नहीं सुधरे ब्लैक स्पॉट

नेशनल हाईवे पर चिह्निनत ब्लैक स्पॉट अब भी हादसों का सबब बने हुए हैं। प्रशासन के दावे के विपरीत इन जगहों पर न तो संकेतक हैं और न प्रकाश की व्यवस्था है। इन हादसों से परिवार के सदस्यों को कभी नहीं भरने वाला जिंदगीभर का जख्म मिलता है।

हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे नंबर 9 पर दो बड़े ब्लैक स्पॉट हैं। एयरपोर्ट चौक तथा ढंढूर फ्लाईओवर के दोनों ब्लैक स्पॉट पर हर महीने हादसा होता है। पिछले एक साल में इन दोनों स्थानों पर 20 से अधिक हादसे हुए हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है। ढंढूर फ्लाईओवर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने लीफ क्लोवर प्रस्तावित किया हुआ है, जिसके लिए करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत है। यह प्रस्ताव सिरे अभी तक चढ़ने के कारण लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं।

फतेहाबाद जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 9 और हिसार-सिरसा रोड के पास हाईवे पर हुडा सेक्टर, दौलतपुर मोड़, माजरा रोड और हांसपुर रोड पर ब्लैक स्पॉट है। ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए माजरा रोड पर 5 हजार फीट में ग्रिल लगाई गई है। वर्तमान में दौलतपुर और हुडा सेक्टर के पास ब्लैक स्पॉट है। इन स्थानों पर भी प्रकाश की समुचित प्रबंध नहीं है। इन पर कई बार हादसे हो चुके हैं। ब्लैक स्पॉट होने के बाद भी जल्दी निकलने के चक्कर में वाहन चालक फिर से अवैध कट बना लेते हैं। नेशनल हाईवे 9 पर गांव हांसपुर रोड पर पांच साल में 50 से ज्यादा हादसे हुए और 20 लोगों की मौत हुई। इसके बाद वर्ष 2023 में ओवरब्रिज बनाया गया।

सिरसा जिले में स्टेट हाईवे पर डबवाली रोड पर कई जगह पर कट बनाए गए हैं। तीन साल से स्ट्रीट लाइट नहीं होने व ब्रेकर के चलते कई बार हादसे हो गए है। एयरफोर्स स्टेशन के आखिरी छोर व डबवाली हाईवे पर चढ़ने वाले तीव्र मोड पर आमतौर पर हादसे होते हैं। सिरसा मानसा रोड पर मौजूदा समय में सड़क बनाई गई है। जेल के आसपास अंधेरे के कारण पुल से पहले डिवाइडर नहीं होने पर हादसे होते है। इसके अलावा खैरेकां पुल के पास रोड साइड पर रानियां बाईपास पर आने वाले वाहनों के हादसे होते हैं। नेजाडेला कलां चौक पर रात के समय लाइट नहीं होने के कारण हादसे होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button