रोमांस करते ही कपल पर टूटा कहर, एक सेकंड में मौत के मुंह में पहुंचते-पहुंचते बचे दोनों

वीडियो में लड़की पीले रंग की साड़ी में दिखती है और लड़का उसे गले लगाए ट्रैक पर बैठा है। दोनों ऐसे सहज दिखाई दे रहे हैं जैसे किसी पार्क में बैठे हों।

सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो दिख जाते हैं कि दिमाग कुछ पल के लिए शॉर्ट हो जाता है। हर दिन कुछ नया, कुछ अजीब और कई बार इतना खतरनाक कि देखने वाले की सांस अटक जाए। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को डरा भी दिया और हैरान भी कर दिया। इस क्लिप में एक कपल मालगाड़ी के नीचे रोमांस करता दिख रहा है। शुरुआत में दृश्य फिल्मी लगता है, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, यह समझ आते देर नहीं लगती कि उन्होंने बिना सोचे-समझे कितना बड़ा खतरा मोल लिया था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में लड़की पीले रंग की साड़ी में दिखती है और लड़का उसे गले लगाए ट्रैक पर बैठा है। दोनों ऐसे सहज दिखाई दे रहे हैं जैसे किसी पार्क में बैठे हों। आसपास कोई भीड़ नहीं, कोई शोर नहीं, जिससे अंदाजा होता है कि दोनों को लगा होगा कि यह जगह एकदम सुरक्षित है और कोई उन्हें नहीं देखेगा। लेकिन असली दिक्कत उनके ठीक ऊपर खड़ी भारी मालगाड़ी थी। ट्रेन का इतना पास होना ही माहौल में डर भर देने के लिए काफी था।

मालगाड़ी के नीचे ट्रैक पर बैठा था कपल

कुछ सेकंड बाद ही अचानक वह मालगाड़ी धीरे-धीरे चलने लगती है। ऊपर से आती तेज आवाज और ट्रेन के मूवमेंट से धरती जैसी हिलने लगती है। यही वह पल है जब कपल को एहसास होता है कि मामला रोमांस से सीधे खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों के चेहरे पर घबराहट साफ दिखने लगती है। लड़की घबरा के लड़के का हाथ कसकर पकड़ लेती है और लड़का उसे रेंगते हुए ट्रैक से दूर निकालने की कोशिश करता है।

अचानक से चल पड़ती है मालगाड़ी

जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ती है, दोनों की जान बचाने की बेचैनी और तेज होती जाती है। वीडियो में दिखता है कि वे किसी तरह नीचे से सरकते हुए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। लड़की बार-बार पीछे मुड़कर ट्रेन की तरफ देखती है और लड़का उसे सहयोग करते हुए जल्दी से किनारे ले जाता है। यह पूरा सीन कुछ ही सेकंड का है, लेकिन देखने वाले की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

आखिर में दोनों किसी तरह ट्रैक से हट जाते हैं और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर जाती है। उनकी जान तो बच जाती है, लेकिन वीडियो देखने वाले लोग कुछ पलों तक समझ ही नहीं पाते कि अभी क्या देखा। कई यूजर्स ने लिखा कि इस कपल की किस्मत अच्छी थी, वरना इतना खतरनाक स्टंट किसी भी समय जान ले सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button