सर्दी के मौसम में चिपचिपा रहे हैं बाल तो एक बार आजमाकर देख लें ये नुस्खे

अगर सर्दी के मौसम में भी आपके बाल चिपचिपे हैं तो कुछ नुस्खे आजमाकर इस दिक्कत से छुटकारा पाएं।

Oily Hair Remedy: सर्दियों में आमतौर पर त्वचा और बाल रूखे होने लगते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए इस मौसम में भी बालों का चिपचिपा रहना एक बड़ी समस्या बन जाता है। ठंडी हवा, धूल-मिट्टी, कैप या स्कार्फ का इस्तेमाल, सिर में पसीना जमना और गलत हेयरकेयर रूटीन……ये सारी वजहें बालों में अतिरिक्त ऑयल जमा कर देती हैं।

इसका नतीजा ये होता है कि कुछ ही दिनों में बाल भारी और बेजान दिखने लगते हैं। तो अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू नुस्खे और सही देखभाल अपनाकर आप इस चिपचिपाहट को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं और बालों को फिर से मुलायम और वॉल्यूमिनस बना सकते हैं।

इन उपायों को अपनाने से न सिर्फ ऑयल कंट्रोल होगा बल्कि आपके बालों की हेल्थ भी बेहतर बनी रहेगी। तो बस आइए बिना देर किए जानते हैं कुछ असरदार टिप्स, जिन्हें आप सर्दियों में अपनी हेयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

नींबू और गुलाबजल

नींबू में प्राकृतिक एसिडिक गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा अतिरिक्त तेल, गंदगी और डैंड्रफ जैसी परत को आसानी से हटाते हैं। ये आपकी स्कैल्प का पीएच बैलेंस भी ठीक रखता है। वहीं, गुलाबजल में कूलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प की जलन और खुजली कम करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप 1 नींबू का रस एक कप गुलाबजल में मिलाकर शैंपू के बाद आखिरी रिंस के रूप में इस्तेमाल करें। इससे बालों का चिपचिपापन दूर होता है।

सप्ताह में तीन बार शैंपू

सर्दियों में बार-बार शैंपू करने से स्कैल्प ड्राई होकर फिर से ज्यादा ऑयल बनाने लगता है, जिससे चिपचिपापन और बढ़ जाता है। इसलिए हफ्ते में सिर्फ तीन बार ही माइल्ड या सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें। ऐसे शैंपू स्कैल्प को धीरे-धीरे साफ करते हैं और प्राकृतिक नमी को नहीं हटाते। इससे बाल साफ भी रहते हैं और ऑयल भी कंट्रोल में रहता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा स्कैल्प के लिए एक नेचुरल क्लींजर है। ये गंदगी और अतिरिक्त सीबम को हटाकर स्कैल्प को हाइड्रेट करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। सर्दियों में भी अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो हफ्ते में 1–2 बार एलोवेरा जेल स्कैल्प पर 20 मिनट लगाने से भारीपन और चिपचिपापन काफी कम हो जाता है।

गर्म पानी से करें परहेज

बहुत गर्म पानी स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स को तेजी से हटा देता है। इसका परिणाम होता है कि स्कैल्प ज्यादा तेल बनाने लगता है, जिससे बाल और अधिक चिपचिपे लगते हैं। इसलिए बाल धोते समय हमेशा गुनगुने या हल्के ठंडे पानी का उपयोग करें। ये स्कैल्प को रिलैक्स करता है और ऑयल बैलेंस बनाए रखता है।

कैप/हुड पहनते समय हवा लगने दें

सर्दियों में लोग ठंड से बचने के लिए सिर को कैप या हुड से ढकते हैं, लेकिन इससे स्कैल्प में पसीना फंस जाता है, जो ऑयल और गंदगी को बढ़ाता है। लंबे समय तक सिर ढककर रखने से स्कैल्प को सांस नहीं मिलती और बाल जल्दी चिपचिपे होने लगते हैं। इसलिए कैप पहनते समय बीच-बीच में निकालकर स्कैल्प को थोड़ी हवा लगने दें या हल्की सांस लेने वाली फैब्रिक वाली टोपी चुनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button