राम मंदिर ध्वजारोहण: 2.33 लाख मंत्रों के जाप से धर्मध्वज को मिला दिव्य तेज

यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर के ध्वजारोहण अनुष्ठान ने वैदिक परंपरा की जिस विराटता को पुनर्जीवित किया, वह अपने आप में अद्वितीय है। पांच दिनों (21 से 25 नवंबर) तक चले इस महायज्ञ में नौ अग्निकुंडों से उठती पवित्र ज्वालाओं ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। आचार्य मंडल की ओर से कुल 30 घंटे तक पूजा और लगभग 2.33 लाख मंत्रों के जप ने धर्म ध्वज को सनातन परंपरा का दिव्य आशीष प्रदान किया।

यज्ञ मंडप में प्रतिदिन प्रातः ब्रह्ममुहूर्त से ही आचार्यों का दल मंडप शुद्धि, कलश पूजन और देव आवाहन की प्रक्रियाओं में जुट जाता था। इसके बाद वैदिक आचार्यों ने क्रमशः पुराणों, श्रीमद्भागवत महापुराण, शिवपुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण और वाल्मीकि रामायण के विशिष्ट मंत्रों का जप किया। मंत्रों की यह ध्वनि जब नौ अग्निकुंडों की लपटों से मिलती थी, तो मानों यज्ञशाला स्वयं देवलोक में परिवर्तित हो उठती थी।

हर मंत्र के साथ आचार्यों ने आहुति समर्पित की, जो सूर्य, अग्नि, वायु, हनुमान, गणेश और श्रीराम के आवाहन का स्वरूप बना। अग्निहोत्र की सुगंध, घी की आहुति से उत्पन्न कंपन और वेदमंत्रों की तरंगों ने धर्मध्वज को आध्यात्मिक तेज प्रदान किया।

यज्ञ के ब्रह्मा डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि ध्वजारोहण के अनुष्ठान में विशेष रूप से ‘राम रक्षा स्तोत्र, ‘पुरुष सूक्त’, ‘श्रीसूक्त’, ‘रुद्रपाठ’ और वाल्मीकि रामायण के मंत्रों का जप किया गया, जिसे शुभता और विजय का प्रतीक माना जाता है।

इतने बड़े स्तर पर मंत्रजाप और अग्निहोत्र ने मिलकर धर्मध्वज को ऐसी दिव्य शक्ति दी है जो पूरे परिसर की आध्यात्मिक परिधि को संरक्षित रखेगी। धर्मध्वज उस दिव्य ऊर्जा से अभिषिक्त है, जिसकी शक्ति युगों तक अयोध्या की रक्षा, समृद्धि और धर्मबल का प्रतीक बनकर लहराती रहेगी।

ध्वजारोहण के दौरान पढ़ा गया मंत्र
ॐ नमोस्तुते ध्वजाय, सकल भुवन जन-हिताय, विभव सहित विमल चरित, बोधकाय मंगलाय ते सततम्…
अर्थात- हे ध्वज, मैं तुम्हें नमन करता हूं। तुम सभी भुवनों और लोगों के हित के लिए हो, विभव और निर्मल चरित्र का बोध कराते हो, शतत मंगल करने वाले हो…।

इन मंत्रों का किया गया जाप
गणपति अर्थवशीर्ष-11 हजार, हनुमान जी का मंत्र-11 हजार, श्रीसूक्त- 16 हजार, अन्नपूर्णा स्त्रोत-16 हजार, रुद्र सूक्त मंत्र- 21 हजार, शेषावतार का मंत्र-11 हजार, सूर्य मंत्र- 11 हजार, ध्वज मंत्र- 11 हजार, पुरु सूक्त – 1. 25 लाख मंत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button