फोन के दीवाने इस तोते ने मचा दिया धमाल

वीडियो में दिखाया गया है कि एक तोता जमीन पर रखे स्मार्टफोन के सामने बैठा है और पूरा ध्यान स्क्रीन पर टिका हुआ है। शुरुआत में तो लगता है कि शायद वो स्क्रीन की रोशनी देख रहा होगा, लेकिन कुछ सेकंड बाद समझ आता है कि ये तोता तो मजे से फोन ऑपरेट कर रहा है।
आजकल मोबाइल फोन की लत सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं रह गई है। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक, हर कोई दिनभर स्क्रीन में झांकता रहता है। लेकिन सोचिए अगर यही ‘फोन की दीवानगी’ किसी इंसान में नहीं, बल्कि किसी पक्षी में आ जाए तो नजारा कैसा होगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। वजह एक तोता, जो किसी प्रो यूजर की तरह मोबाइल चला रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि एक तोता जमीन पर रखे स्मार्टफोन के सामने बैठा है और पूरा ध्यान स्क्रीन पर टिका हुआ है। शुरुआत में तो लगता है कि शायद वो स्क्रीन की रोशनी देख रहा होगा, लेकिन कुछ सेकंड बाद समझ आता है कि ये तोता तो मजे से फोन ऑपरेट कर रहा है। जिस तरह से वो अपनी चोंच का इस्तेमाल कर रहा है, उसे देखकर कोई भी बोलेगा, “अरे, यह तो इंसानों को टक्कर दे रहा है।”
तोते को लगी फोन की लत
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही मोबाइल स्क्रीन पर कोई नोटिफिकेशन पॉप होता है, तोता तुरंत चोंच से बैक बटन दबाकर उसे बंद कर देता है। फिर ऊपर से नीचे स्क्रॉल करता है और फोन का मेन्यू खोल लेता है। इसके बाद बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे यूट्यूब आइकन पर क्लिक करता है, जैसे उसे अच्छी तरह मालूम हो कि पसंदीदा वीडियो वहीं मिलेगा।
चोच से किया स्वाइप
इतना ही नहीं जब स्क्रीन पर पहला वीडियो खुलता है और उसे पसंद नहीं आता तो यह तोता चोंच से साइड में स्वाइप कर दूसरा वीडियो चुन लेता है। और हैरानी की बात यह कि दूसरा वीडियो किसी और तोते का होता है। शायद यही उसका फेवरेट कंटेंट है। जैसे ही सही वीडियो मिलता है, तोता उत्साह में कुछ बोलता भी है, जैसे खुश हो रहा हो।
एड से परेशान हुआ तोता
लेकिन मजा यहीं खत्म नहीं होता। बीच में जैसे ही यूट्यूब पर ऐड आने लगता है। तोता उससे परेशान हो जाता है और फिर से स्क्रॉल कर देता है। इंसानों की तरह ‘स्किप ऐड’ बटन दबाना तो इसे नहीं आता, लेकिन यह अपने तरीके से पूरा सेटअप संभाल लेता है। वह तेजी से स्वाइप कर अगले वीडियो पर चला जाता है और अपनी मर्जी का वीडियो ढूंढ लेता है। इस तोते की चालाकी देखकर लोग दंग हैं। स्क्रीन से बैक कैसे जाना है, कौन-सा ऐप कहां है, कौन-सा वीडियो देखना है, कब स्क्रॉल करना है। सब कुछ उसे बखूबी पता है। अगर किसी को ये वीडियो बिना कॉन्टेक्स्ट दिखा दिया जाए तो शायद पहले यकीन ही न हो कि कोई पक्षी ऐसा भी कर सकता है।





