घर की किस दिशा में लगाएं केले का पौधा, जिससे बरसेगी विष्णु जी की कृपा

वास्तु शास्त्र में घर में केले का पौधा (Vastu Tips Banana Tree) लगाने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन खुशहाल होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस दिशा में केले का पौधा लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
सनातन धर्म में केले के पेड़ को बेहद पवित्र माना गया है। इस पेड़ में जगत के पालनहार भगवान विष्णु का वास होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, रोजाना पेड़ (Banana Tree) के पास दीपक और पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से बिगड़े काम पूरे होते हैं।
ऐसा माना जाता है कि घर में केले का पौधे को शुभ दिशा (banana tree benefits in home) में लगाने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। ऐसे में आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि केले के पौधे को किस दिशा में लगाना फलदायी साबित होता है।
किस दिन लगाएं केले का पौधा
केले का पौधा लगाने के लिए गुरुवार और पूर्णिमा का दिन शुभ माना जाता है। क्योंकि इस दिन श्रीहरि की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। पौधे को लगाने के लिए आप किसी ज्योतिष की भी सलाह ले सकते हैं।
इस दिशा में लगाना होता है शुभ
इस पौधे को घर की उत्तर-पूर्व (banana tree best direction) में लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। इसलिए केले के पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से जातक की आध्यात्मिक उन्नति होती है और जीवन खुशहाल रहता है।
इन बातों का रखें ध्यान
केले का पौधा लगाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि नियम का पालन न करने से को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और व्यक्ति शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है। इस पौधे को दक्षिण, पश्चिम और आग्नेय कोण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। केले के पौधे के पास कांटेदार पौधों को नहीं लगाना चाहिए। साथ ही केले के पौधे में रोजाना जल दें और पौधे के आसपास साफ-सफाई का खास धयान रखें।
धन से जुड़ी समस्या से मिलेगी मुक्ति
अगर आप धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ लेकर उसे गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद जड़ को पीले रंग के धागे से बांध दें। अब जड़ को पर्स या तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।





