फेक आईडी से पत्नी ने पूछा- दोस्त बनेंगे? पति का जवाब देख हंसी से लोटपोट हुए लोग

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी की चैट को लेकर जबर्दस्त रिएक्शन मिल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रैंक वीडियो की कभी कमी नहीं रहती। लोग कभी खाली समय में मजे के लिए तो कभी अपने पार्टनर की वफादारी का टेस्ट लेने के चक्कर में ऐसे प्रैंक कर बैठते हैं जिन्हें देखकर इंटरनेट पर हंसी का तूफ़ान आ जाता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी की चैट को लेकर जबर्दस्त रिएक्शन मिल रहे हैं। असल में हुआ यूं कि पत्नी ने अपने पति का छोटा सा टेस्ट लेने का प्लान बनाया और एक फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद ही उनसे बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद जो जवाब मिला, उसे पढ़ते ही मां-बेटी की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती। तो आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो इंस्टाग्राम पर dreamy_tanvi7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। क्लिप में मां और बेटी घर में बैठकर मजे से बात कर रही हैं। बेटी कैमरे के सामने पूरा किस्सा सुनाती है कि उसकी मम्मी ने एक नकली अकाउंट बनाया और उसी से अपने पति यानी पापा को मैसेज किया। मैसेज में लिखा कि क्या मैं आपकी दोस्त बन सकती हूं? अब यहां असली मजा शुरू होता है क्योंकि पति का जवाब किसी को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा। पापा ने फौरन रिप्लाई किया कि सॉरी, मैं शादीशुदा हूं।

पत्नी ने पति से किया मजाक

पत्नी यहीं नहीं रुकी। कहानी में ट्विस्ट डालने के लिए उन्होंने फिर से मैसेज किया कि शादीशुदा होना कोई दिक्कत नहीं है। मैं सिर्फ दोस्ती की बात कर रही हूं। लेकिन जवाब मिला कि वह पत्नी से पूछकर बताएंगे। यह रिप्लाई पढ़ते ही कमरे में मौजूद दोनों, यानी मां और बेटी, इतनी जोर से हंसने लगती हैं कि खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है। तभी अचानक पति का फोन पत्नी के मोबाइल पर आ जाता है और बस वीडियो यहीं क्लाइमेक्स पर पहुंच जाता है।

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

लोगों को यह पूरा किस्सा इतना मजेदार लगा कि क्लिप देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया। कमेंट्स में हर कोई अपनी अपनी राय दे रहा है। किसी ने कहा कि पत्नी तो बड़ी कूल है, जो मजाक में ही ऐसा आइडिया ले आई। एक यूजर ने लिखा कि ऐसी वफादारी आजकल मिलती कहां है। एक और ने मजाक में लिखा कि अब अंकल अपने यार-दोस्तों को गर्व से बताएंगे कि अभी भी उनका जादू बरकरार है। कई लोग यह भी बोलते नजर आए कि ऐसे पति मिल जाएं तो जिंदगी सेट हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button