जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा

जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में हुए बहु करोड़ी घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जगतार सिंह संघेडा ने बड़ा खुलासा किया है। जगतार सिंह संघेडा ने ट्रस्ट में हुई 13 नियुक्तियों से जुड़े मामले की शिकायत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के एडीसीपी को भेजी है।
उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि यह पंजाब का सबसे बड़ा घोटाला हो सकता है, जिसकी तह तक जाना बेहद जरूरी है।
उनका कहना है कि इस मामले में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक नेता शामिल हो सकते हैं। संघेडा का दावा है कि अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की गई, तो यह राज्य में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा साबित हो सकता है।





