वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव

राज्य सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग ने रविवार को आदेश जारी किए, जिसके अनुसार श्रीनिवास 17 नवंबर, सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। यह नियुक्ति सुधांश पंत के रिलीव होने के बाद की गई, जिन्हें केंद्रीय स्तर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिल्ली से तीसरी बड़ी नियुक्ति, बदलाव की सुगबुगाहट तेज
नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही राजस्थान प्रशासन में व्यापक फेरबदल की संभावना बढ़ गई है। राजस्थान की शीर्ष अफसरशाही में यह तीसरी नियुक्ति है, जिसमें किसी अधिकारी को दिल्ली से राजस्थान भेजा गया है। इससे ब्यूरोक्रेसी में आगामी दिनों में कई तब्दीलियों के संकेत मिल रहे हैं।

केंद्र में सात साल डेपुटेशन पर रहे श्रीनिवास
वी. श्रीनिवास पिछले सात वर्षों से केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर तैनात थे। रिलीव होने से पहले वे केंद्रीय प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत, पेंशन्स और पेंशनर्स कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्हें शुक्रवार शाम को केंद्र से राजस्थान भेजने की मंजूरी मिली थी। वे मुख्य सचिव के पद पर सितंबर 2026 तक सेवाएं देंगे।

सुधांश पंत को केंद्रीय मंत्रालय में नई जिम्मेदारी
पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत को अब केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव के पद पर जॉइन करना है। वह 30 नवंबर को नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बीच उन्हें कैबिनेट सचिवालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) बनाया गया है।

सीनियरिटी और आगामी प्रशासनिक परिदृश्य
सीनियरिटी के अनुसार श्रीनिवास, सुबोध अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। सुबोध अग्रवाल (1988 बैच) दिसंबर में रिटायर होंगे और इस समय आरएफसी अध्यक्ष के पद पर हैं। श्रीनिवास के बाद सचिवालय में उनसे सीनियर कोई अधिकारी नहीं बचेगा। 1989 बैच में श्रीनिवास के साथ शुभ्रा सिंह ही हैं, जो वर्तमान में रोडवेज चेयरमैन हैं और सचिवालय से बाहर हैं। 1990 बैच का कोई आईएएस सचिवालय में नहीं है, जबकि 1991 बैच में सुधांश पंत हैं। प्रशासनिक परंपरा के अनुसार मुख्य सचिव से सीनियर अधिकारी को सचिवालय में नहीं रखा जाता, लेकिन दिसंबर के बाद ऐसी स्थिति नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button