बारात में दूल्हे का बेकाबू ‘छपरी डांस’, लोग बोले– जल्दी खाकर निकलो

वीडियो में दिखता है कि दूल्हा अपनी बारात लेकर बड़ी धूमधाम से जा रहा है। बग्गी पर बैठा दूल्हा पूरे जोश में है और एनर्जी तो जैसे ओवरलोड मोड में चली गई है।

शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन का डांस देखना आजकल आम बात है, लेकिन कभी-कभी ऐसा नजारा सामने आ जाता है कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट भी हो जाते हैं और कई बार कहीं मुंह छुपाने की जगह खोजने लगते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ताजा वीडियो भी ऐसा ही मामला है, जहां दूल्हे ने अपनी ही शादी में ऐसा डांस किया कि मेहमानों की हालत देखने लायक हो गई। खुश होने के बजाय लोग शर्म के मारे इधर-उधर देखने लगे। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में दिखता है कि दूल्हा अपनी बारात लेकर बड़ी धूमधाम से जा रहा है। बग्गी पर बैठा दूल्हा पूरे जोश में है और एनर्जी तो जैसे ओवरलोड मोड में चली गई है। लेकिन जैसे ही बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड गाना बजता है, दूल्हे की डांस स्पीड ऐसी बढ़ती है कि बग्गी भी सोच में पड़ जाए कि भई, इतना उछल-कूद किस बात का। आदमी अपने-आप को रोक ही नहीं पाता।

दूल्हे का डांस देख शर्म से पानी-पानी हुए लोग

उसका डांस इतना अजीबोगरीब होता है कि न कोई स्टेप सही, न कोई ताल, न कोई रिदम। बस हाथ-पैर ऐसे फेंकता है जैसे माइकल जैक्सन और गोविंदा को एक साथ मिलाकर एक्स्ट्रा-हाई वोल्टेज पर भेज दिया गया हो। ऊपर से दूल्हा ऐसे कॉन्फिडेंस में डांस कर रहा होता है जैसे कह रहा हो, “आज शादी मेरी है, शर्म किस बात की।” लेकिन दिक्कत ये होती है कि शर्म उसे नहीं, बल्कि आस-पास खड़े मेहमानों को आने लगती है। कई लोग मुंह फेर लेते हैं, कुछ हंसते-हंसते झुक जाते हैं, और कुछ तो दुल्हन के पिता की तरफ देखकर सोचने लगते हैं, “कहीं साहब नाराज होकर शादी ही कैंसल न कर दें!” पूरा माहौल एकदम अजीब फनी बन जाता है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो जैसे ही ऑनलाइन आया। लोगों ने इसे हाथों-हाथ उठा लिया। इसे एक्स पर @vipintalwar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और अब तक लाखों लोग इस अनोखे डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। कमेंट सेक्शन तो जैसे हंसी और कमेंट्स का अड्डा बन गया है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “नाच ये रहा है और शर्म हमें आ रही है।” दूसरे ने तंज कसा, “ये बारात आई है या कॉमेडी शो?” तीसरे ने लिखा, “दूल्हा देखकर लगता है, दुल्हन की ड्रेस से ज्यादा उसने डांस की प्रैक्टिस की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button