बाल दिवस पर बच्चों को ले जाएं दिल्ली की इन मजेदार जगहों पर

बाल दिवस 2025 पर बच्चों को घूमाने के लिए दिल्ली की सबसे बेहतरीन जगहों की लिस्ट यहां दी जा रही है। चिड़ियाघर से लेकर प्लैनेटोरियम तक, सीख और मस्ती दोनों एक साथ बाल दिवस मना सकते हैं।
हर साल 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन बच्चों की मासूमियत, खुशियों और उनके उज्ज्वल भविष्य को समर्पित होता है। स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो माता-पिता भी अपने बच्चों के साथ यह दिन कुछ खास तरीके से बिताना चाहते हैं। बाल दिवस सिर्फ केक काटने या गिफ्ट देने का दिन नहीं है, बल्कि बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने और उन्हें कुछ नया सिखाने का भी अवसर है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बाल दिवस 2025 के मौके पर बच्चों को लेकर निकल पड़ें दिल्ली की कुछ बेहतरीन जगहों पर, जहां मस्ती के साथ सीखने और खोजने का भी मौका मिलेगा।
नेशनल जूलॉजिकल पार्क, दिल्ली चिड़ियाघर
अगर आपका बच्चा जानवरों से प्यार करता है तो दिल्ली के चिड़ियाघर से बेहतर जगह कोई नहीं। यहां एशियाई शेर, हाथी, जिराफ, सफेद बाघ और कई पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं। चिड़ियाघर सुंदर नगर के पास पुराना किला स्थित है। यहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलता है। बच्चों के लिए 20 रुपये और बड़ों के लिए 50 रुपये का टिकट मिलता है। आप टिकट काउंटर पर जाकर या आनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
चिल्ड्रन पार्क, इंडिया गेट
बाल दिवस के दिन बच्चों को इंडिया गेट के चिल्ड्रन पार्क जरूर ले जाएं। यहां झूले, स्लाइड्स, मिनी ट्रेन और खुले मैदानों में खेलने की सुविधा है। साथ ही इंडिया गेट की शाम की रोशनी और आसपास की फूड स्टॉल्स बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगी।
नेहरू प्लैनेटोरियम
चाचा नेहरू के नाम पर बना यह स्थान बच्चों के लिए सबसे बेहतरीन शिक्षाप्रद जगहों में से एक है। यहां बच्चे आसमान, ग्रहों, तारों और अंतरिक्ष की अद्भुत दुनिया के बारे में इंटरएक्टिव शो के जरिए जान सकते हैं। नेहरू तारामंडल टीने मूर्ति मार्ग में स्थित है। प्रवेश के लिए 100 रुपये प्रतिव्यक्ति और 50 रुपये बच्चों के टिकट पर व्यय करना पड़ेगा।
वेस्ट टू वंडर पार्क
यह पार्क बच्चों के लिए जिज्ञासा और सीख का मिश्रण है। यहां दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां कचरे की वस्तुओं से बनाई गई हैं। यह बच्चों को रीसाइक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का शानदार तरीका है। दिल्ली के निजामुद्दीन में सराय काले खां स्थित इस शानदार पार्क की सैर के लिए 50 रुपये प्रतिव्यक्ति और 25 रुपये प्रति बच्चा टिकट खर्च हो सकता है।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स
अगर बच्चे म्यूज़िक, डांस और रंग-बिरंगी दुनिया पसंद करते हैं तो यह जगह परफेक्ट है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइव शो और झूमते-गुनगुनाते कलाकारों की परफॉर्मेंस होती है। दिल्ली एनसीआर, गुरुग्राम में सेक्टर 29 में किंगडम आॅफ ड्रीम्स स्थित है। यहां का टिकट 600 रुपये से शुरू होता है।





