नोएडा: बाल दिवस के अवसर पर जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

बाल दिवस के अवसर पर अमर उजाला बच्चों के बौद्धिक विकास और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आगाज करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित होने वाली प्रतियोिगता में सभी दिशानिर्देशों और मानकों का पालन किया जाएगा।
दूसरे सीजन में प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। पहले वर्ग में 5 से 12 वर्ष तक के विद्यार्थी शमिल होंगे वहीं दूसरे वर्ग में 13 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रत्येक वर्ग में पहले स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता होगी और दोनों वर्गों से तीन विजेताओं का चयन होगा।
चयनित प्रतिभागियों को अमर उजाला परिसर में होने वाले दो दिवसीय ग्रांड फिनाले में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां वे जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे।
प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार को अमर उजाला कार्यालय में 40 से अधिक स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक के साथ संवाद किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता की रूपरेखा पर अपने सुझाव दिए और बच्चों को अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
क्यूआर कोड करें स्कैन
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल आज से पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। जिसके बाद स््कूल का नाम व पता, विद्यार्थी का नाम और उम्र जैसी जानकारी देनी होगी। स्कूल 22 नवंबर तक छात्रों का पंजीकरण करा सकते हैं।
वर्ष 2023 में 4000 छात्र हुए थे शामिल
वर्ष 2023 में अमर उजाला की ओर से शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें 45 स्कूलों के लगभग चार हजार छात्रों ने भाग लिया था। इस बार और अधिक स्कूलों को इस पहल से जोड़ने का लक्ष्य है जिससे बच्चों को मानसिक खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास हो।





