सो रही थी बेटी तभी मोबाइल पर ‘बेबी’ नाम से आता है फोन, देख मां ने बेटी को जड़े झन्नाटेदार थप्पड़

इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की कमरे में आराम से सो रही होती है। वहीं बगल में उसकी मां बैठी मोबाइल चला रही होती हैं। तभी फोन पर एक कॉल आता है और स्क्रीन पर दिखता है, बेबी कॉलिंग।
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी का प्रैंक तो कभी किसी की मस्ती भरी हरकत। लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया। दरअसल एक मां ने सिर्फ एक गलतफहमी के चक्कर में अपनी बेटी को बिना कुछ सोचे-समझे कई थप्पड़ जड़ दिए। बात यहीं खत्म नहीं हुई, जब सच्चाई सामने आई तो खुद मां भी चौंक गईं और वीडियो में आया ट्विस्ट देखने लायक था। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो इंस्टाग्राम पर @gungunn_gusain नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की कमरे में आराम से सो रही होती है। वहीं बगल में उसकी मां बैठी मोबाइल चला रही होती हैं। तभी फोन पर एक कॉल आता है और स्क्रीन पर दिखता है, बेबी कॉलिंग। बस इतना देखते ही मां का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। उन्हें लगता है कि बेटी किसी लड़के से बात कर रही है, जिसका नाम ‘बेबी’ सेव किया हुआ है। फिर क्या था। बिना कुछ पूछे मां बेटी पर टूट पड़ती हैं और उसे झटपट थप्पड़ मारकर उठा देती हैं।
लड़की ने बताया सारा सच
बेटी कुछ समझ पाती, उससे पहले मां गुस्से में पूछने लगती हैं, “ये बेबी कौन है?” नींद में हड़बड़ाई बेटी जब समझाने की कोशिश करती है, तब जाकर पूरा मामला साफ होता है। बेटी बताती है कि वो कॉल तो किसी इंसान का नहीं, बल्कि मां के अपने मोबाइल में सेव नंबर “बेबी बुआ” का है। यानी वो कॉल उनकी देवरानी का था, न कि किसी लड़के का।
बर्तन धोने को कहती है मां
ये सुनते ही मां के चेहरे के भाव एक पल में बदल जाते हैं। वे कहती हैं, “ओह ये तो तेरी बेबी बुआ का फोन था!” लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। बेटी जब अपनी मां को घूरकर देखती है तो मां झेंपने की बजाय फिर एक और थप्पड़ लगा देती हैं और कहती हैं,“चल अब बर्तन धो।” बस यही सीन लोगों को इतना मजेदार लगा कि वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
वीडियो पर यूजर्स ने दी अपनी राय
वीडियो पर लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी राय दी। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “बेबी बुआ का होना अब अनिवार्य है क्या?” दूसरे ने कहा, “एआई है, इतने थप्पड़ कोई इंसान नहीं मार सकता।” तीसरे यूजर ने तो मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अरे सासू मां, आराम से। मेरी अमानत है वो।” एक और ने लिखा, “मुझे यकीन है, आखिरी थप्पड़ स्क्रिप्ट में नहीं था।”





