भैंसे के बर्थडे पर उड़ी नोटों की बारिश, दूल्हे की तरह सजा शेरा

भैंसे के मालिक इसरार ने इस मौके पर किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी। शेरा को फूलों की माला, नोटों की माला और रंग-बिरंगी सजावट से ऐसे सजाया गया, जैसे कोई दूल्हा बन रहा हो।

आपने बच्चों की बर्थडे पार्टी देखी होगी, बड़ों की भी, यहां तक कि सेलिब्रिटीज की भी। लेकिन यूपी के अमरोहा जिले से जो वीडियो सामने आया है, उसने तो सबको चौंका दिया है। यहां एक भैंसे का जन्मदिन ऐसे मनाया गया जैसे किसी राजा का जश्न हो। यह नजारा था सुनगढ़ गांव का, जहां एक ग्रामीण ने अपने प्यारे भैंसे ‘शेरा’ का बर्थडे इतने धूमधाम से मनाया कि पूरा गांव दंग रह गया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भैंसे के मालिक इसरार ने इस मौके पर किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी। शेरा को फूलों की माला, नोटों की माला और रंग-बिरंगी सजावट से ऐसे सजाया गया, जैसे कोई दूल्हा बन रहा हो। इसके बाद डीजे की तेज धुन पर पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। गांव के बच्चे नाचते-गाते शेरा के पीछे-पीछे चल रहे थे। महिलाओं ने मिठाई बांटी और लोगों ने फोटो खिंचवाने की होड़ मचा दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसरार ने अपने भैंसे के लिए बर्थडे केक भी काटा और सैकड़ों लोगों को भोज करवाया। बताया जा रहा है कि इस पूरे आयोजन पर लाखों रुपये खर्च हुए। इंस्टाग्राम पर जब इस जश्न का वीडियो “Jabalpur Say” नाम के अकाउंट से शेयर हुआ, तो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

भैंसे का मनाया गया जन्मदिन

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेरा को खास कपड़ों और फूलों से सजाया गया है। डीजे की धुन पर लोग झूम रहे हैं और बच्चे तालियां बजा रहे हैं। ऐसा लग रहा था जैसे कोई शादी या बारात निकल रही हो। भैंसे के मालिक इसरार का कहना है कि “शेरा हमारे लिए जानवर नहीं, परिवार का हिस्सा है। पिछले साल भी हमने उसका जन्मदिन मनाया था, लेकिन इस बार और बड़ा सेलिब्रेशन किया गया है। ऐसे आयोजनों से गांव में खुशी और एकता फैलती है।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं। कई यूजर्स ने इस आयोजन को मजेदार बताया तो कुछ ने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ कहकर ट्रोल भी किया। कुछ लोगों का कहना है कि शायद इसरार ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी में हैं, इसलिए इतना भव्य आयोजन किया गया। वहीं, कई लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर किसी को अपने जानवर से इतना प्यार है तो इसमें बुराई क्या है। वीडियो में भैंसे के गले में नोटों की माला लटकी हुई दिख रही है और उसके आस-पास डांस करते लोग मानो किसी फिल्म का सीन बना रहे हैं। गांव के बुजुर्ग भी इस जश्न को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। हर तरफ बस ‘शेरा’ का ही नाम गूंज रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button