दिल्ली में धमाके के बाद नैनीताल में हाई अलर्ट, जगह-जगह चेकिंग

दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के समीप वाहन में धमाके से कई लोगों की मौत के बाद नैनीताल जनपद भी हाई अलर्ट पर है। सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

सोमवार शाम दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के समीप वाहन में धमाके से कई लोगों की मौत के बाद नैनीताल जनपद भी हाई अलर्ट पर है। सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। हल्द्वानी शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर चेकिंग शुरू करा दी गई है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के साथ ही कई थानों की पुलिस अलग-अलग जगहों पर चेकिंग में जुटी रही।

दिल्ली की घटना से नैनीताल और हल्द्वानी में सभी थानों को अलर्ट पर रहने का निर्देश एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिया है। शहर के बनभूलपुरा के अलावा मुखानी, हल्द्वानी और काठगोदाम थाना पुलिस को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। मुखानी थाने के आम्रपाली के पास बैरियर पर सभी वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है। मुखानी एसओ दिनेश जोशी के साथ यहां पुलिस टीम ने सभी वाहनों को चेक किया। इसके अलावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल, ढाबा और सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। काठगोदाम पुलिस ने मल्ला काठगोदाम चौकी के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहर भी चेकिंग हुई। ढाबों पर भी पुलिस ने अभियान चलाया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने रोडवेज के पास चेकिंग अभियान चलाया। यहां यात्रियों पर पुलिस नजर रखी। हालांकि कोई संदिग्ध स्थिति नहीं दिखी। तिकोनिया के आसपास भी चेकिंग चली।

दिल्ली की घटना के बाद नैनीताल को हाईअलर्ट पर रखा गया है। सभी थाना पुलिस संदिग्ध लोगों के साथ ही होटल में रुकने वाले लोगों की छानबीन कर रही है। फोर्स ढाबा और रोडवेज के पास तैनात है और चेकिंग में जुटी है। संदिग्ध दिख रहे वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है। -मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button