यूजीसी नेट करेक्शन विंडो ओपन, 12 नवंबर तक फॉर्म में सुधार का मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज यानी 10 नवंबर से ओपन कर दी गई है जो 12 नवंबर रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक ओपन रहेगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों से आवेदन करते समय गलती हो गई है और वे इसमें सुधार करना चाहते हैं तो निर्धारित डेट्स के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
किन फील्ड में किया जा सकता है सुधार
एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म में डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, माता का नाम एवं पिता के नाम में बदलाव कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी के नाम, जेंडर, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, स्थाई या पत्राचार पता और एग्जाम सिटी में चेंजमेन्ट नहीं कर सकते हैं।
कैसे करें फॉर्म में सुधार
यूजीसी नेट फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में Correction Window for UGC-NET DEC 2025 is LIVE! पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन करें।
जिन फील्ड्स में सुधार किया जा सकता है उनको सेलेक्ट करके सही जानकारी भरें।
इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में अभ्यर्थी फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इन डेट्स में होना है एग्जाम
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से लेकर 7 जनवरी 2026 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।





