मध्यप्रदेश में 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना

मौसम ने एकदम करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंडी हवाओं के असर से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। दिन में धूप निकलने के बावजूद लोगों को अब हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं रात के समय तो हालत यह है कि बिना गर्म कपड़ों के रहना मुश्किल हो गया है।

पिछले हफ्ते तक जिले में गर्मी जैसा माहौल बना हुआ था। लोग आधी रात तक आराम से बाहर टहलते नजर आते थे, लेकिन बीते तीन दिनों से हवा के रुख ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। खासकर सुबह की ओस और शाम को चलने वाली ठंडी बयार से लोगों को ठंड महसूस होने लगी है। ग्रामीण इलाकों में तो लोग सुबह-सुबह अलाव जलाकर अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं।

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का असर धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंच रहा है। आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। विभाग ने संकेत दिए हैं कि नवंबर के मध्य तक ठंड पूरी तरह से दस्तक दे देगी।

बदलते मौसम का असर अब लोगों की दिनचर्या पर भी दिखने लगा है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारी तक अब स्वेटर और जैकेट पहनकर निकल रहे हैं। बाजारों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में ही ऊनी वस्त्रों की मांग अचानक बढ़ गई है। खासतौर पर बच्चों के स्वेटर और महिलाओं के शॉल की खरीददारी तेजी से हो रही है।

सतर्क रहने की सलाह

इधर, चिकित्सकों ने भी लोगों को इस बदलते मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय अचानक तापमान में गिरावट से सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। शहर के कुछ हिस्सों में लोगों ने अब रजाइयां और कंबल भी निकाल लिए हैं। वहीं चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। शाम के वक्त लोग ठंडी हवाओं के बीच गरम चाय या कॉफी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।

तापमान गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई है। ऐसे में जिलेवासियों को आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा। कुल मिलाकर उमरिया में अब ठंड का अहसास शुरू हो गया है और लोगों ने अपने गर्म कपड़े अलमारी से निकालकर पहनने शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button