हिमालय पर बर्फबारी से राजस्थान में बढ़ी सर्दी

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान तक पहुंच गया है। पिछले दो दिनों में तापमान में करीब 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को राज्य के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया।
नागौर सबसे ठंडा, जयपुर-उदयपुर में भी गिरा पारा
नागौर में न्यूनतम तापमान 6.7°C दर्ज हुआ, जो सीजन का सबसे कम तापमान है। अजमेर में भी तापमान गिरकर 8.2°C पहुंच गया। जयपुर, उदयपुर और सीकर समेत कई शहरों में भी रातें ठंडी रहीं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और सुबह-शाम सर्द हवाएं चलती रहेंगी।
दिन में धूप, रात में ठंड बढ़ी
बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में उत्तरी हवाओं का असर जारी है। दिन में धूप तेज रही, जिससे अधिकतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 34.1°C, जैसलमेर में 33.3°C, बीकानेर में 30.8°C, जोधपुर में 30.6°C, पिलानी में 30.5°C और टोंक में 30.1°C रिकॉर्ड किया गया।
बीते 24 घंटों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान
राजस्थान के प्रमुख शहरों में 7 नवंबर को दिन और रात के तापमान में खासा अंतर देखा गया। अजमेर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भीलवाड़ा में 28.5 और 11, वनस्थली (टोंक) में 30.1 और 11, अलवर में 28 और 10.6, जयपुर में 29.3 और 13, पिलानी में 30.5 और 10.2, सीकर में 27 और 7.2, कोटा में 28.2 और 13.6, चित्तौड़गढ़ में 29.3 और 11.4, उदयपुर में 27.8 और 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
बाड़मेर में सर्वाधिक गर्मी रही जहां अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जैसलमेर में 33.3 और 15.5, जोधपुर में 30.6 और 11.7, बीकानेर में 30.8 और 15.4, चूरू में 29.8 और 8.7, गंगानगर में 29.1 और 13.6, नागौर में 29.1 और 6.7, हनुमानगढ़ में 29.1 और 17.8, जालौर में 30.6 और 12.3, सिरोही में 29.7 और 10.2, दौसा में 28.8 और 7.7, जबकि प्रतापगढ़ में अधिकतम तापमान 27.8 और न्यूनतम 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।





