अयोध्या में साढ़े तीन घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। 190 फीट ऊंचे राम मंदिर के शिखर पर पीएम नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे। पूरा कार्यक्रम तीन से साढ़े तीन घंटे का होगा। यह बातें शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहीं।
वह यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण की जिम्मेदारी भारतीय सेना को दी गई है। रोजाना ध्वजारोहण का ट्रायल हो रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से करीब छह हजार मेहमानों की सूची बनी है। इसमें व्यापारी, समाजसेवी, ग्राम प्रधान, जाति , विरादरी, उपजातियों के लोग रहेंगे।
इसके अलावा दो हजार मेहमान और बुलाए जा रहे हैं। ध्वजारोहण एक तरह से मंदिर की पूर्णता का संकेत होगा। चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। परिसर में यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। 10 हजार से अधिक लॉकर बने हैं, जहां श्रद्धालुओं के सामान जमा होते हैं। प्रवेश व निकास मार्ग पर पौने दो किलोमीटर के क्षेत्र में स्थायी कैनोपी लगाई गई है, ताकि श्रद्धालु धूप व बरसात से बच सकें।
परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पॉवर स्टेशन की भी स्थापना की गई है। परिसर में हरियाली का पूरा ध्यान रखा गया है। 30 से अधिक रामायण कालीन वृक्ष हैं। 10 एकड़ में पंचवटी का निर्माण हो रहा है। यहां बंदरों, पक्षियों, मोर आदि का बसेरा होगा। एक छोटा जलाशय भी बन रहा है।





