युवक की मौत के बाद चल रहा था उसका क्रियाकर्म, तभी अचानक जिंदा घर लौट आया लड़का

दरअसल, गांव के एक युवक की कुछ दिन पहले लापता होने की खबर थी। घरवालों ने उसे काफी जगह ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। कपड़े और कद-काठी देखकर परिजनों ने मान लिया कि ये लाश उसी की है जो घर से गायब था।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के मानपुर थाना इलाके से एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिस पर यकीन करना मुश्किल है। सोचिए घर में किसी की मौत हो जाए, सारे रिश्तेदार इकट्ठा हों, रोना-धोना मचा हो, लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हों और तभी वही मृतक अचानक दरवाजे से जिंदा वापस आ जाए। ऐसा ही कुछ हुआ सूरजपुर में और अब पूरा गांव हैरान है, जबकि पुलिस खुद भी समझ नहीं पा रही कि आखिर ये हुआ कैसे। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, गांव के एक युवक की कुछ दिन पहले लापता होने की खबर थी। घरवालों ने उसे काफी जगह ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। कपड़े और कद-काठी देखकर परिजनों ने मान लिया कि ये लाश उसी की है जो घर से गायब था। परिवार का तो जैसे कलेजा बैठ गया। सबको यकीन हो गया कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।
मरने के बाद फिर वापस लौटा लड़का
इसके बाद गांव में मातम पसर गया। रिश्तेदार आने लगे, घर में रोने-धोने की आवाजें गूंजने लगीं। परिवार ने विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी। चिता सज चुकी थी, पंडित मंत्र पढ़ने को तैयार थे और हर कोई दुख में डूबा हुआ था। तभी, जैसे किसी फिल्मी सीन में ट्विस्ट आता है, ठीक वैसे ही उस वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसने सबकी सोच उड़ा दी। दरवाजे पर वही युवक जिंदा लौट आया, जिसे सब मर चुका मान बैठे थे।
शख्स को जिंदा देख सन्न रह गए लोग
वो जैसे ही घर के आंगन में पहुंचा, वहां मौजूद लोग उसे देखकर सन्न रह गए। कुछ पल के लिए किसी को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ। किसी ने कहा, “अरे, ये तो भूत है।” तो कोई बोला, “नहीं, ये तो सच में वही है।” और देखते ही देखते पूरे गांव में खबर फैल गई कि “जो मर गया था, वो जिंदा लौट आया।” परिवार वालों की हालत समझिए, जो कुछ देर पहले बेटे की तस्वीर के सामने दीपक जला रहे थे, वही अब उसे गले लगाकर रो रहे थे, लेकिन इस बार खुशी के आंसू बह रहे थे। गांव के लोगों में उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर वो इतने दिन गया कहां था और पुलिस ने गलत पहचान कैसे कर ली।
किसका था क्रियाकर्म वाला शव?
अब सवाल ये उठ रहा है कि जिस शव का क्रियाकर्म चल रहा था, वो आखिर किसका था? पुलिस अब इस रहस्य को सुलझाने में जुट गई है। अधिकारी कह रहे हैं कि डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा ताकि उस अज्ञात शव की असली पहचान पता चल सके।





