नीता अंबानी के जैसी ये 5 साड़ी आपके पास भी जरूर होनी चाहिए….

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी न केवल अपनी शालीनता और गरिमा के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उनका हर लुक परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल होता है। खासतौर पर उनके साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।
चाहे फैमिली इवेंट हो या कोई पब्लिक फंक्शन, नीता अंबानी हर मौके पर अपनी साड़ी और ज्वेलरी से सबका ध्यान खींच लेती हैं। उनका साड़ी पहनने का अंदाज़ ग्रेसफुल, एलिगेंट और रॉयल टच से भरा होता है। अगर आप भी शादी या किसी खास अवसर पर ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो नीता अंबानी के साड़ी लुक्स से आपको कई फैशन टिप्स मिल सकते हैं।
पहला लुक
सबसे पहले नजर डालते हैं नीता अंबानी के इस पेस्टल साड़ी लुक पर तो इस जेड ग्रीन रंग की साड़ी में नीता अंबानी बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इसके बॉर्डर पर सिल्वर स्टोन का वर्क है, जो देखने में भी बेहद कमाल का है। आप भी चाहें तो उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी अवश्य पहनें।
दूसरा लुक
विंटेज वर्क वाली इस नीले रंग की साड़ी में नीता अंबानी का अंदाज काफी अलग लग रहा है। उनकी इस साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है, जो साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहा है। इस तरह का साड़ी लुक किसी शादी के मौके पर कमाल का लगता है। इस लुक को पूरा करने के लिए खास हेयर स्टाइल भी बनाएं।
तीसरा लुक
नीता अंबानी की ये साड़ी मलबरी रेशम से बनी है, जिसमें उनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ गई है। इस तरह की साड़ी को बनने में काफी समय और हाथ की कारीगरी लगती है, इसी कारण ये काफी महंगी भी होती है। ऐसी साड़ी पर होने वाला जरी का काम ही उसे बाकियों से अलग बनाता है। ऐसे में नीता अंबानी के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं।
चौथा लुक
इस तरह की रंगकाट साड़ी शादी जैसे मौके पर कमाल की लगेगी, क्योंकि इसका काम काफी भारी होता है। ऐसे में आप भी ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी कैरी कर रही हैं तो मेकअप हल्का ही रखें, क्योंकि साड़ी में भारी काम पहले से ही है। हल्के मेकअप और पारंपरिक हेयर स्टाइल से आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा।
पांचवा लुक
शादी के मौके पर ऐसी घरचोला साड़ी से बेहतर विकल्प कुछ हो नहीं सकता। ये साड़ी ज्यादातर लाल या हरे रंग में ही आती है, जो देखने में कमाल की लगती है। ऐसी घरचोला साड़ी अगर आप ले रही हैं तो उसे सीधा पल्लु करके ही पहनें। उल्टा पल्लु करने से इसका लुक खराब हो सकता है।





