यूपी के इस शहर से नए साल में नवी मुंबई के लिए नियमित उड़ान

नए साल में बरेली-नवी मुंबई के बीच नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। इस संबंध में सिविल एन्क्लेव बरेली और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बीच अनुबंध हो गया है। नवी मुंबई एयरपोर्ट पर स्लॉट के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी मिल गया है।

बरेली-नवी मुंबई-बरेली के बीच 180 सीटर एयरक्राफ्ट प्रतिदिन उड़ान भरेंगे। इसके साथ ही बरेली-कुशीनगर के बीच उड़ान का रास्ता भी साफ हो गया है। दिसंबर तक एनओसी मिलने की उम्मीद है। इस रूट पर जेट एयरविंग्स 88 सीटर विमान के जरिये हवाई सेवा उपलब्ध कराएगा।

बरेली एयरपोर्ट से फिलहाल सप्ताह में तीन दिन बंगलूरू और चार दिन मुंबई के लिए उड़ान होती है। यात्रियों के दबाव के कारण मुंबई रूट पर इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में 180 सीटर एयरक्राफ्ट के स्थान पर 232 सीटर एयर बस ए-321 की उड़ान शुरू की है। यह उड़ान बरेली से अंधेरी एयरपोर्ट के बीच होती है। यहां से नवी मुंबई के लिए यात्रियों को 60 किमी तक अतिरिक्त सफर करना होता है। बरेली-नवी मुंबई के बीच नियमित उड़ान शुरू होने के बाद यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

जेवर-लखनऊ के बीच वाया बरेली होगी उड़ान
बरेली-दिल्ली के बीच हवाई सेवा बंद होने के बाद सिविल एन्क्लेव बरेली की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट पर स्लॉट के लिए लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। सिविल एन्क्लेव को अब जेवर एयरपोर्ट शुरू होने का इंतजार है। सिविल एन्क्लेव के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी तक नोएडा का जेवर एयरपोर्ट शुरू होगा। इसके बाद जेट एयरविंग्स का विमान जेवर से लखनऊ के बीच वाया बरेली नियमित उड़ान भरेगा। इससे बरेली-लखनऊ और बरेली-दिल्ली के बीच एक ही फ्लाइट से लोगों को नियमित हवाई सेवा मिल सकेगी।

बरेली-नवी मुंवई के बीच जनवरी तक नियमित उड़ान शुरू कर दी जाएगी। नवी मुंबई एयरपोर्ट पर स्लॉट मिल गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस से करार होने के साथ अथॉरिटी की स्वीकृति भी मिल गई है। कुशीनगर की उड़ान शुरू करने की दिशा में भी ज्यादातर औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। – अवधेश अग्रवाल, निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल एन्क्लेव बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button