बिना दर्द, बिना खर्च के अनचाहे बाल हटाएंगे दादी मां के 7 नुस्खे

अगर आप बार-बार पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट से थक चुकी हैं, तो अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ये पुराने घरेलू नुस्खे अपनाएं। बेसन-हल्दी का पेस्ट, पपीता-हल्दी पेस्ट, नींबू-चीनी स्क्रब, अंडा-चीनी-कॉर्नफ्लोर मास्क, मसूर दाल और आलू का पेस्ट, हल्दी-दूध का पेस्ट और केला-ओटमील स्क्रब न सिर्फ बालों को कम करते हैं, बल्कि स्किन को भी ग्लोइंग बनाते हैं। ये उपाय सस्ते, सुरक्षित और असरदार हैं, जिन्हें नियमित रूप से अपनाने पर अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।
बॉडी या फेस पर मौजूद अनचाहे बाल न सिर्फ लुक्स को बिगाड़ते हैं बल्कि सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम करते हैं। आज के समय में अनचाहे बाल हटाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट जैसे लेजर, वैक्सिंग या सैलून की सेवाएं बहुत आम हैं, लेकिन ये दर्दनाक और खर्चीली होती हैं।
ऐसे में अगर आप भी बार-बार पार्लर जाकर थक चुकी हैं या फिर आपको इन तरीकों से साइड इफेक्ट्स का डर बना रहता है, तो अब वक्त है सदियों पुराने घरेलू उपाय अपनाने का। ये नुस्खे न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचाते। यहां बताए गए उपायों में इस्तेमाल होने वाली चीजें आमतौर पर हर घर में पाई जाती हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
बेसन और हल्दी का पैक
बेसन और हल्दी को मिलाकर पानी या दूध के साथ गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे अनचाहे बालों वाली जगह पर लगाएं और सूखने के बाद रगड़कर निकालें। यह उपाय बालों को धीरे-धीरे जड़ से हटाने में मदद करता है।
पपीते और हल्दी का पेस्ट
कच्चे पपीते का पेस्ट बनाकर उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं। यह पेस्ट बालों की जड़ों को कमजोर करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। सप्ताह में दो बार लगाने से फर्क नजर आने लगेगा।
चीनी, नींबू और पानी का स्क्रब
चीनी को पानी और नींबू के रस में मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे इफेक्टिव एरिया पर 15-20 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। यह बालों को पतला करता है और उनकी ग्रोथ कम करता है।
अंडा, कॉर्नफ्लोर और चीनी का पैक
अंडे का सफेद भाग, कॉर्नफ्लोर और चीनी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ करें। यह वैक्सिंग जैसा असर देता है।
आलू और मसूर की दाल का पेस्ट
मसूर की दाल को रातभर भिगोकर पीस लें, फिर उसमें कद्दूकस किया हुआ आलू मिलाएं। यह पेस्ट स्किन पर लगाकर सूखने दें और फिर रगड़कर हटाएं। यह बालों को हल्का और स्किन को साफ करता है।
हल्दी और दूध का पेस्ट
हल्दी और कच्चे दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। यह उपाय खासकर हल्के और बारीक बालों पर प्रभावी है।
ओटमील और केले का स्क्रब
पके केले को मैश करके उसमें ओटमील मिलाएं और स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। यह स्किन को मुलायम बनाते हुए अनचाहे बालों को धीरे-धीरे हटाता है।
इन घरेलू नुस्खों को नियमित रूप से अपनाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरल तरीके से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।





