यूपी: मोनाड यूनिवर्सिटी समेत तीन जगहों पर आयकर विभाग का छापा

दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार तड़के हापुड़ के मोनाड विश्वविद्यालय समेत इसमें तैनात दो कर्मचारियों के यहां छापा मारा। टीम दरवाजे बंद कर जांच में जुटी थी।
बृहस्पतिवार सुबह टीम ने विश्विद्यालय के साथ मोनाड के कर्मचारी अर्जुन नगर निवासी सनी कश्यप व रेलवे रोड स्थित इमरान के मकान पर पहुंची। टीम ने दस्तावेजों की जांच की। टीम के छापे से हड़कंप मचा रहा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, छापे का मकसद फर्जी डिग्री बिक्री से अर्जित काले धन के लेन-देन और दस्तावेजों की जांच करना है। गौरतलब रहे कि बीते 17 मई उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने मोनाड विश्वविद्यालय से जुड़े फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश किया था।
जिसमें विश्वविद्यालय के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो-चांसलर नितिन कुमार सिंह समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार उनको जेल भेज दिया था। इनमें अर्जुन नगर निवासी सनी कश्यप, कुलदीप, संदीप कुमार और अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।
रैकेट के जरिए नकली मार्कशीट और डिग्री जारी कर करोड़ों की कमाई की जा रही थी। गिरफ्तारियों के बाद से विभिन्न एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं।





