इंदौर में आधी रात ‘ऑपरेशन क्लीन’, कलेक्टर के आदेश पर 10 फैक्ट्रियों पर जड़े ताले

हाल ही में इंदौर जिले में हुई भीषण अग्नि दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त मोड में आ गया है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में पूरे जिले में अग्नि सुरक्षा मानकों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। रविवार को देर रात तक अधिकारी जांच करते रहे। इस अभियान के तहत एसडीएम की टीमों ने विभिन्न औद्योगिक, व्यावसायिक और भंडारण प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया, जिसमें 10 इकाइयों को सील कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की कमी, अग्निशमन की अधूरी तैयारी और अन्य गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

राऊ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, 4 ऑयल मिल सील

अभियान के तहत आज राऊ क्षेत्र में एसडीएम गोपाल वर्मा के दल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। फायर सेफ्टी मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर कॉटन सीड ऑयल का उत्पादन करने वाली चार फैक्ट्रियों हनुमान ऑयल मिल, श्याम ऑयल मिल, जय श्री नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड और घीया ऑयल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड को सील कर दिया गया। इसके अलावा, दल ने ग्राम तेजपुर गड़बड़ी में चोईथराम स्कूल के पीछे अवैध रूप से भंडारित 45,000 लीटर एसिड जब्त किया। साथ ही, ग्राम पिगडम्बर में अवैध रूप से संचालित एक प्लास्टिक फैक्ट्री और मानकों का पालन न करने वाली तीन अन्य ऑयल फैक्ट्रियों को भी सील किया गया।

जिले के अन्य हिस्सों में भी गिरी गाज

जूनी इंदौर: एसडीएम प्रदीप सोनी के दल ने पालदा स्थित एस एम पेंट्स में अग्नि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन मिलने पर इकाई को सील किया।

सांवेर: एसडीएम घनश्याम धनगर की टीम ने डकाच्या क्षिप्रा स्थित अपोलो टायर के गोदाम को सील किया। यहां बिना सुरक्षा मानकों के लगभग 40 हजार टायर रखे हुए थे।

मल्हारगंज: एसडीएम निधि वर्मा की टीम ने शांति नगर स्थित फेशियल साबुन और क्रीम बनाने वाली रतन ऑर्गेनिक कंपनी पर छापा मारा। यहां ज्वलनशील केमिकल ‘एथेनॉल’ पाया गया और फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

महू: एसडीएम राकेश परमार की टीम ने ग्राम पिपलिया लोहार स्थित कृष्णांगी एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड की इकाई को अग्नि सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर सील किया।

बिचौली: एसडीएम अजय शुक्ला के दल ने केलौद करताल स्थित साँझ इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित कमर्शियल एसिड फैक्ट्री में अमानक स्थितियां पाए जाने पर यूनिट को सील कर दिया।

कलेक्टर की सख्त चेतावनी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अग्नि सुरक्षा मानकों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर शिवम वर्मा ने सभी उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच कराएं और सभी सुरक्षा प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button