बड़ा खुलासा: सचिन के कहने पर नहीं बल्कि इस वजह से शास्त्री ने कोच के लिए किया था अप्लाई

नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री की भारतीय क्रिकेट की मुख्य धारा में वापसी हुई। 11 जुलाई को उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। कोच बनने के बाद उन्होंने इस बात से पर्दा उठा दिया हैं कि उन्होंने क्यों अप्लाई किया था।
जिसके बाद आज शास्त्री ने बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई किया। साथ ही शास्त्री ने उन अटकलें को भी खारिज कर दिया कि सचिन तेंदुलकर के कहने पर उन्होंने आवेदन किया था।
55 साल के शास्त्री ने उन अटकलों पर भी विराम लगाया कि क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर ने उन्हें कोच पद के लिए आवदेन के लिए प्रेरित किया था। लेकिन उन्होंने उस दौरान की ‘गंभीर समस्या’ के बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बताया।
समय की ‘गंभीरता’ का हवाला दिया
रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत में मैंने अप्लाई नहीं किया। लेकिन बाद में समय की गंभीरता को देखते हुए मैंने भी अप्लाई कर दिया। हां मैने शुरू में आवेदन नहीं किया था, तब मुझे पता नहीं था कि यह मुद्दा कितना गंभीर था।’