BSNL लाया सबसे धमाकेदार प्लान, सुनकर JIO वाले रोने लगेंगे

नई दिल्ली: जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक नया प्लान लॉन्च कर रही हैं। कुछ कंपनियां अपने पुराने प्लान को चेंज भी कर रही हैं। एयरटेल के बाद बीएसएनएल ने भी अपने कुछ प्लान को चेंज कर दिया है।
कंपनी 339 रुपए के प्लान में 2GB डाटा और BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 25 मिनट फ्री मिलेंगे, जिसके बाद 25 पैसा पर मिनट चार्ज किया जाएगा। वहीं, पहले इस प्लान में 28 दिन के लिए 1GB डाटा और BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही थी।
99 रुपए के प्लान में BSNL टू BSNL फ्री कॉलिंग और 500MB डाटा रोज दिया जाएगा। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की रहेगी। पहले इसमें 300MB डाटा दिया जाता था।





