जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ में एटीएस-आईबी की छापेमारी

प्रदेश के तीन जगहों पर आज सवेरे आतंकवाद विरोधी दस्ते और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई के बाद सनसनी फैल गई। जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ में तड़के एक साथ हुई छापेमारी में खुफिया एजेंसियों ने तीन संदिग्ध मौलवियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश पर की गई थी। शुरुआती जांच में तीनों के आतंकी संगठनों और विदेशी फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने के इनपुट सामने आए हैं।

पहली कार्रवाई जोधपुर के चौखा क्षेत्र में हुई, जहां सुबह करीब पांच बजे एटीएस और आईबी की संयुक्त टीम ने अयूब पुत्र गफ्फार को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार अयूब के आतंकी संगठनों और से संपर्क होने की जानकारी मिली थी। मौके से टीम ने कई अहम दस्तावेज, मोबाइल, आतंकी साहित्य और चंदे से जुड़ी रसीदें जब्त की हैं।

दूसरी कार्रवाई सांचौर में की गई जहां एक मदरसे पर छापा मारकर मौलवी उस्मान को हिरासत में लिया गया। उस्मान पर अंतरराष्ट्रीय गैंग से फंडिंग प्राप्त करने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप हैं। आईबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मदरसे को सील कर दिया है और जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

तीसरी कार्रवाई पीपाड़ कस्बे में हुई, जहां एटीएस ने मसूद पुत्र अनवर को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि जोधपुर में अयूब की गिरफ्तारी के बाद मसूद अंडरग्राउंड हो गया था लेकिन एटीएस ने तकनीकी निगरानी के जरिए उसे उसके ठिकाने से दबोच लिया। मसूद से भी कई संवेदनशील दस्तावेज और विदेशी संपर्कों से जुड़ी जानकारी मिली है।

तीनों जगहों पर हुई कार्रवाई के बाद जोधपुर पुलिस, एटीएस और आईबी की टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इलाके के मदरसों, धार्मिक स्थलों और किराए के मकानों की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही निगरानी और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर की गई है।

फिलहाल एटीएस और आईबी अधिकारियों ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी करने से इंकार किया है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ के बाद किसी बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा होने की संभावना है। जोधपुर के चौखा क्षेत्र से अयूब, सांचौर के मदरसे से मौलवी उस्मान और पीपाड़ से मसूद पुत्र अनवर को हिरासत में लिया गया है। तीनों के पास से आतंकी संगठनों से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button